आजमगढ़। युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जनपद के विभिन्न स्थानों पर केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट का विरोध करते हुए पुतला दहन किया। वक्ताओं ने कहा कि यह बजट आंकड़ों की बाजमारी है जो जनता के हित में नहीं है। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अंकित पांडे के नेतृत्व में युवा कांग्रेस आजमगढ़ कार्यालय के अलावा आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र के जगह-जगह बाजारों में केंद्र सरकार द्वारा पेस किए गए बजट के विरोध में पुतला दहन किया। पुतला दहन में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली एवं बजट का पुतला बनाकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा दहन कराया गया इस दौरान केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की गई। युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंकित पांडे ने कहा कि यह बजट पूरी तरह से नकारा व आंकड़ों की बाजमारी वाला बजट है। इसमें तथ्यों को तोड़’मरोड़कर पेश किया गया है। सुनहरे जुमलों का प्रयोग किया गया है। इसके विपरीत शिक्षित युवकों को पकौड़े बेचने की नसीहत दी जा रही है । यह मोदी सरकार की कमियों को दर्शाता है। इस मौके पर अंकित पांडे, विवेक राय, विक्रांत गुप्ता, सौरभ मौर्य, अभिषेक पांडे, विवेक चौबे, जावेद अहमद , तक्सीम, विमला राय, संतोष राय, अहेमर वकार, रविंद्र गुप्ता, श्रवण गुप्ता सहित लोग उपस्थित रहे इसके अलावा जनपद के लालगंज, निजामाबाद, ठेकमा, फूलपुर, अतरौलिया क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में भी केंद्र सरकार एवं बजट के विरोध में पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
Blogger Comment
Facebook Comment