फूलपुर/आजमगढ़। कोतवाली क्षेत्र के ऊदपुर निवासी एक विधवा के घर का ताला तोड़ कर चोरों ने नगदी सहित 70 हजार रूपऐ का जेवर साफ कर दिया। घटना के एक दिन पूर्व महिला परिवार सहित बाहर गई थी । जानकारी के अनुसार ऊदपुर निवासी पूनम पत्नी स्व.महेश मोदनवाल का दुकान व मकान रेलवे स्टेशन के सामने है। जिसमे बुधवार गुरुवार की मध्य रात्रि चोरों ने घुस कर 15 हजार नगदी 50 हजार के कई जेवर सहित कई कीमती सामान,कागजात आदि उठा ले गये । चोरी की जानकारी तब हुई जब कुछ लोगों ने टूटा ताला व दरवाजा देखा। जिसकी सूचना लोगों ने मोबाईल से पूनम को दिया जिसके बाद घर पहुंच के पूनम ने चोरी की सूचना थाना कोतवाली में दी।
Blogger Comment
Facebook Comment