आजमगढ़: आटो रिक्शा चालक समिति द्वारा गुरूवार को कलेक्ट्रेट के समक्ष कृपाशंकर पाठक के नेतृत्व में डीजल, पेट्रोल एवं आटो के कल पुर्जों की कीमतें में हो रही बढ़ोत्तरी के खिलाफ प्रदर्शन किया तथा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। समिति के प्रदेश अध्यक्ष कृपाशंकर पाठक ने बताया कि डीजल पेट्रोल एवं आटो पार्ट्स की कीमतों में 5-7 वर्षों से लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के कारण काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने जनहित को देखते हुए इनकी कीमतों में 50 प्रतिशत कमी किये जाने की माँग की है। इस मौके पर प्रभुनारायण पाण्डेय प्रेमी, छोटे लाल, शाहिद अहमद, अरविन्द सिंह, विरेन्द्र यादव, कैलाश यादव, मुकेश श्रीवास्तव, गोपाल गोंड, जेपी मौर्य, गोबर्धन राम आदि आटो रिक्शा चालक व मालिक उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment