आजमगढ़: शहर कोतवाली क्षेत्र के लक्षिरामपुर के पास गुरूवार की शाम को ट्रैक्टर की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार लोगों की शिनाख्त के अनुसार कंधरापुर थाना क्षेत्र के बिसौली गांव निवासनी मृतका कुसुम गुरूवार की शाम को किसी कार्य से दो अन्य लोगों के साथ बाइक से शहर में आ रही थी कि जैसे ही वह लोग लक्षिरामपुर के पास पंहुचे ही थे की तभी संदिग्ध परिस्थितियों में वह बाइक से गिर गई और पीछे से आ रही ट्रैक्ट्रर ट्राली ने उसे कुचल दिया जिससें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद बाइक चालक नदारद बताया जा रहा है जिसके चलते महिला की शिनाख्त में भी दिक्कत आ रही थी । सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल में जुट गई।
Blogger Comment
Facebook Comment