शाहगढ़/आजमगढ़: आजमगढ़ के लाल ने दिल्ली में किया कमाल ! खेलों इंडिया प्रतियोगिता में 17 वर्ष की उम्र में कुश्ती पहलवान राम प्रवेश यादव ने दूसरा स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया। सोमवार को रेलवे स्टेशन पर वह जैसे ही आया कि स्वागत करने वालो की भारी भीड़ जुट गई। भारत सरकार के द्धारा नई दिल्ली इंदिरागांधी स्टेडियम में 20 खेल प्रतियोगिताओ के तहत एक हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया था । उसमें कुश्ती प्रतियोगिता में 17 वर्ष या उससे कम उम्र में जोर आजमाने के लिये मुबारकपुर थाना क्षेत्र के नीबी बुजुर्ग गांव के पहलवान अवधेश यादव का पुत्र राम प्रवेश यादव उर्फ भैय्या लाल पहलवान ने भी भाग लिया था। अपनी जोड़ के दर्जन भर से ज्यादा पहलवानों से कुश्ती जीतने के बाद उसने दूसरा स्थान प्राप्त कर मेडल प्राप्त किया। इसके पूर्व भी वह जूनियर स्तर प्रतियोगिता में नेशनल स्तर पर बी पुरस्कार पा चुका हैं। रामप्रवेश वर्तमान समय में गोरखपुर हास्टल में प्रशिक्षण ले रहा है। गांव की माटी में पला बढ़ा किशोर खेलों इंडिया में स्थान सुरक्षित किया तो माता पिता व क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गयी। स्वागत करने के लिये जनपद मुख्यालय रेलवे स्टेशन पर पहुँच गए फूल मालाओं से पहनाकर स्वागत किया गया । इस दौरान स्वागत करने वालो में रामधारी यादव,सुरेश पहलवान, विजय कुमार यादव, ओम प्रकाश आजाद, फूलबदन यादव, संजय, बाबूलाल पहलवान, जुम्मन पहलवान, जफर अब्बास, संध्या पाल, खुशबू यादव, सुगंध पाल, जया विश्वकर्मा,प्रिया चौहान, अभूति मौर्य आदि लोग उपस्थित थे ।
Blogger Comment
Facebook Comment