सगड़ी/आजमगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र के बीआरसी केंद्र अजमतगढ़ में सोमवार को जनपद स्तरीय दिव्यांग उपकरण वितरण का कैंप लगाया गया। जिसमें सर्व शिक्षा अभियान एवं लिम्को कानपुर के सहयोग से 61 दिव्यांग बच्चों को 101 सहायक उपकरण का वितरण किया गया। जिसमें 36 श्रवण यंत्र,12 व्हील चेयर,14 ट्राई साइकिल,6 एल्बोक्रम,10 कैलियर, 9 एमआर किट आदि का वितरण किया गया। जिसमें सगड़ी, अतरौलिया ,महाराजगंज, कप्तानगंज ,हरैया, बिलरियागंज आदि दूरदराज क्षेत्रों से दिव्यांग बच्चे व उनके अभिभावक सम्मिलित हुए। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने बताया विकलांग बच्चों को स्कूल भेजने के लिए सरकार द्वारा योजना चलाई जा रही है कि बच्चे स्कूल पहुंच सके और शिक्षा ग्रहण कर आगे बढ सके। डीसी संतोष कुमार ने कहा समावेशी शिक्षा समिति योजना की तरफ से यह उपकरण दिया जा रहा है कि दिव्यांग बच्चे विद्यालय पहुंचकर शिक्षा ग्रहण करें। इस मौके पर नगर पंचायत अजमतगढ़ पारसनाथ सोनकर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अजमतगढ़ की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा.शौकत अली,खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार,ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर उमाशंकर मिश्र,रामकरन, कमलनयन यादव, राजेन्द्र मौर्य,विमल प्रकाश,प्रहलाद सिंह,संजय यादव,राजमणि शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment