.

सगड़ी : हटाया गया कई जगहों से अतिक्रमण,पोखरे की हो रही खुदाई ,मचा हड़कंप

सगड़ी/आजमगढ़: तहसील क्षेत्र के तेंदुआ गांव में श्रावस्ती मॉडल के तहत सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटाया गया। वहीं पर प्राथमिक विद्यालय,चकमार्ग,घुर गड्ढा,बाहा पर किए गए अतिक्रमण को भी हटाया गया। टीम के राजस्व निरीक्षक श्याम बिहारी वर्मा ने बताया कि ग्राम तेंदुआ में गाटा संख्या 198 प्राथमिक विद्यालय के नाम से जमीन अंकित थी जिसके कुछ भाग पर रामप्यारे द्वारा कृषि कार्य किया जा रहा था जिसको टैक्टर लगाकर जुतवा दिया गया। वहीं पर गाटा संख्या 227 चकमार्ग पर वकील द्वारा सरसों की बुवाई कर कब्जा किया गया था। जिसका कब्जा हटा दिया गया। वहीं पर गाटा संख्या 200 घूर गड्ढा के नाम से अंकित था। जिसको राम सागर श्रीवास्तव सरसों बोकर कब्जा किया गया था इसकोभी ट्रैक्टर लगाकर कब्जा हटा दिया गया। साथ ही गाटा संख्या 197 बहा के नाम से अंकित है महाजन द्वारा पाटकर अरहर बोकर कर कब्जा किया गया था। जिसको जेसीबी लगाकर खुदाई कराई गई। गाटा संख्या 202 काली जी का स्थान जहां पर अशोक द्वारा यूकेलिप्टस लगाकर कब्जा किया गया था जिसको जेसीबी लगाकर खाली करवाया गया। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक श्याम बिहारी वर्मा, बिलरियागंज के एसआई अभिषेक सिंह आदि लोग मौजूद थे। वहीं दूसरी तरफ कंधरापुर थाना क्षेत्र के दुबारा हन बुजुर्ग ग्राम सभा में तहसीलदार सगड़ी मनोज कुमार के नेतृत्व में जेसीबी लगाकर 7 बिस्वा पोखरी पर 10 साल से अधिक समय से रमेश यादव द्वारा पेड़ लगाने व खेती के जमीन के रूप में प्रयोग किया जा रहा था। जिस पर से अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया। वहां पर ट्रैक्टर व जेसीबी के द्वारा पोखरे की खुदाई करवाई गई। उप जिलाधिकारी रवि रंजन ने बताया कि पोखरे की खुदाई का कार्य 2 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा जिससे कि पूरे गांव की नाली का पानी आसानी से निकल सके। इस दौरान लोगों में अफरा.तफरी का माहौल रहा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment