मुबारकपुर-आजमगढ़: मुबारकपुर नगर के राम जानकी मन्दिर में रविवार की रात विश्व हिंदू परिषद व बजरग दल मुबारकपुर की संयुक्त धर्मरक्षा निहित समर्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक मनोज वर्मा मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सयोजक मनोज वर्मा ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद एक आन्दोलन नही बल्कि समाज में दबे कुचले लोगों की सहायता के साथ ही मानव समाज की रक्षा के लिए हमेशा प्रत्यनशील रहा है। समाज मे कुछ लोग जाति-बिरादरी के नाम पर देश मे नफरत फैलाकर जहर घोल रहे है। उन्होनें आगे कहा कि हिन्दू संस्कृति का प्रचार संरक्षण एवं हिन्दू मानवीय की रक्षा तथा सम्पूर्ण विश्व में रहने वाले हिन्दूओं की सहायता के लिए प्रति वर्ष कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसमें लोग स्वइच्छा से सहयोग करते है। आज देश भर मे एक लाख सत्ताईस हजार लोग सेवा के कार्य चलाते है। इसमें एकल विद्यालय, चिकित्सालय, स्वरोजगार देना, छात्रवास, मेडिकल, तथा बाल संस्थान की सहायता के लिए धर्म रक्षानिधि अर्पण कार्यक्रम किया जा रहा हैं। उन्होनें कहाकि राम मन्दिर साक्ष्यों के आधार पर ही निर्माण होगा। क्योकि यह बात कोर्ट ने भी स्वीकार कर लिया है। राम मन्दिर वही था। लेकिन राजनीति के चलते लोग इसे बनने में बाधक बने बैठै। इसलिए हम लोग 18 मार्च से हर घरों में अनुष्ठान शुरू करेंगे जो 31मार्च को सम्पन होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विपिन कुमार ओझा व संचालन मनोज जायसवाल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राधा मोहन गोयल, सौरभ जायसवाल, शशांक जायसवाल, विमल मौर्या, गजेन्द्र सिंह, पुनवासी पाल प्रधान, नन्दू जायसवाल, हरेन्द्र ,वेदप्रकाश वर्नवाल, ईश्वरचन्द जायसवाल, दुर्गेश सिह, आशीष जायसवाल, सोनू आदि लोग शामिल रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment