.

.

.

.
.

राष्ट्रीय फाइलेरिया एम0डी0ए0 कार्यक्रम के लिए डीएम ने दिए निर्देश

आजमगढ़ 05 फरवरी 2018 -- जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह के निर्देशन में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला समन्वय समिति के अन्तर्गत राष्ट्रीय फाइलेरिया एम0डी0ए0 कार्यक्रम 2017-18 की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें जो 10 फरवरी से 12 फरवरी तक आयोजित होने वाली कार्यक्रम के सफलता हेतु आवश्यक निर्देश दिए गये। जिसमें जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 संजय ने डीआईओएस, बीएसए, डीपीओ, डीपीआरओ से इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सहयोग की अपेक्षा की है। इसी क्रम में डीआईओएस से कहा कि वे अपने सम्बन्धित विद्यालयों में बच्चों को इस कार्यक्रम के बारे में जागरूक करे।
उन्होने फाइलेरिया रोग के लक्षण, रोग के कारण तथा उससे बचाव एवं सावधानियों के विषय में विस्तार से बताया। उन्होने बताया कि 2 वर्ष से कम आयु के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं एवं गम्भीर रोग से ग्रसित व्यक्ति को दवा की खुराक न खिलाए, दवा खाली पेट न खाये। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment