शाहगढ़:आज़मगढ़:सामेवार को ब्लाक संसाधन केंद्र सठियांव पर एक दिवसीय शिक्षा उन्मुखीकरण कार्याशाला का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य को प्रशिक्षित किया गया। निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों में विद्यालय प्रबन्ध समिति का गठन किया गया है, जिसकी देख रेख में विद्यालय के विकास का कार्य किया जाता है। प्रशिक्षण के माध्यम से समिति के अध्यक्ष व सदस्यों को उन्हें खण्ड शिक्षा अधिकारी क्षमा शंकर पाण्डेय ने प्रबन्धन सम्बन्धी कार्य बाल अधिकारों एवं वित्तीय दायित्व के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर समितियों के अध्यक्ष इरफान अहमद, सूर्यभान, स्वामीनाथ, ऐनुद्दीन, सरिता देवी, जय प्रकाश, विद्या सागर, अफरोज सहित तमाम लोग मौजूद थे।
Blogger Comment
Facebook Comment