.

.

.

.
.

आजमगढ़ :कृष्णा नर्सिंग होम का डीएम ने किया उद्घाटन,कहा है बेहतर उपचार की उम्मीद




आजमगढ़ : शहर के करतालपुर बाईपास स्थित कृष्णा नर्सिंग होम का उद्घाटन जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह द्वारा किया गया इस मौके पर उनका कहना था कि चिकित्सा का काम सेवा का काम होता है और उन्हें उम्मीद है कि इस नर्सिंग होम से लोगों को बेहतर उपचार बेहतर तरीके से मिलेगा। जिलाधिकारी द्वारा इस मौके पर अस्पताल प्रबंधक को शुभकामनाएं दी गई, इस दौरान शहर के कई प्रतिष्ठित एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे। मीडिया से वार्ता के दौरान डॉ0 सुधीर सिंह के पिता श्री राजनाथ सिंह ने बताया कि आजमगढ़ जिले से अक्सर काफी संख्या में मरीज बाहर जाते थे जिसे देख उन्होंने संकल्प लिया कि आजमगढ़ ने एक ऐसे अस्पताल की नींव रखेंगे जो मील का पत्थर साबित होगा और इसी उद्देश्य उन्होंने अपने पुत्र डॉक्टर सुधीर सिंह को जो कि एस्कॉर्ट हार्ट इंस्टिट्यूट एंड रिसर्च सेंटर नई दिल्ली में चिकित्सक के पद पर तैनात थे उन्हें आजमगढ़ बुलवाया। कहा की नर्सिंग होम में जल्दी ही अत्याधुनिक आईसीयू सहित कई सुविधाएं मिलेंगी, जिससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी। वही डॉक्टर सुधीर सिंह ने बताया कि कृष्णा नर्सिंग होम में हृदय, श्वास, पेट, गुर्दा , मस्तिष्क, शुगर एवं थायराइड सहित अन्य गंभीर बीमारियों का इलाज किया जाता है, वह भी काफी कम मूल्य पर और उनका यह प्रयास रहेगा कि जनपद के लोगों को उपचार के लिए कहीं बाहर भटकना ना पड़े। इस अवसर पर श्रीमती अन्नपूर्णा सिंह, डॉक्टर अनूप सिंह, डॉक्टर के एन सिंह, डा शिशिर जायसवाल, डा प्रमोद विश्वकर्मा, श्री रामनाथ सिंह, श्री पारसनाथ सिंह, सुमित सिंह, श्रीमती मधु सिंह, सुश्री हर्षिता सिंह आदि उपस्थित रहे। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment