.

.

.

.
.

बूढ़नपुर:उपजिलाधिकारी ने अवैध खनन में ट्रैक्टर टाली को पकड़ा अवैध कब्जेदारों को दी चेतावनी



बूढ़नपुर:आज़मगढ़: अवैध खनन के खिलाफ बूढ़नपुर तहसील के उपजिलाधिकारी प्रकाश चंद्र व सीओ बूढ़नपुर श्याम नारायण के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान बीती रात अमारी गांव के पास अवैध खनन करते हुए ट्रैक्टर टाली को पकड़ा गया। जिसे सीज कराकर थाना अतरौलिया में भेज दिया गया है। एसडीएम ने थानाध्यक्ष अतरौलिया को इस मामले में आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया साथ ही चेतावनी भी दी कि कोई भी व्यक्ति अगर इस तरह का खनन करते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ मुकदमा लिखकर कार्यवाही की जायेगी। शासन सत्ता के मंशा को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही करना है। चारागाह ,खलिहान, पोखरा आदि सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालो की खैर नही है। प्रशासन किसी के दबाव में नहीं है अवैध कार्य करने वाले के खिलाफ सख्त कारवाई की जायेगी | उन्होंने सभी क्षेत्रो के लेखपाल को आदेश दिया की सभी अपने-अपने क्षेत्र में भूमाफियाओं का नाम चिन्हित कर कार्यवाही सुनिश्चित करे व ग्राम प्रधान इस अवैध भूमि पर कब्जे दारो को हटवाने में मदद करे। ग्राम प्रधान के सहयोग न देने की दशा में तत्काल सम्बंधित अधिकारी को सूचित करे। उन्होंने कहा की इस कार्य को प्रभावी बनाने के लिए टीम गठित की जा रही है |


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment