.

मुबारकपुर :इस वार्ड में कैसे चलेगा स्वच्छ भारत अभियान

मुबारकपुर : केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा चलाया जा रहे स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत पूरे देश में स्वच्छता के लिए लोगों को विभिन्न प्रकार से जागरुक किया जा रहा है किंतु स्वच्छ भारत मिशन का सच यदि देखना है तो उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ ज़िले का प्रमुख औद्योगिक एवं मुस्लिम बाहुल्य क़स्बा मुबारकपुर वार्ड नंबर 3 रसूलपुर में देखा जा सकता है जहाँ पर स्वच्छ भारत मिशन अभियान की हवा तक नहीं लगी है और सरकार द्वारा चलाया गया स्वच्छ भारत मिशन अभियान यहाँ फ्लॉप साबित हो रहा है। इसके अलावा प्रदेश सरकार जहाँ ग्राम समाज, ताल पोखरियों से भू माफ़ियाओं द्वारा किये गए अवैध क़ब्ज़े को हटाने का हर उपाय अपना रही है वहीँ दूसरी ओर रसूलपुर वार्ड में मुहल्ले के ही एक दबंग व्यक्ति द्वारा सरकारी चकरोड की भूमि जिसका गाटा संख्या 920 है जिसकी लम्बाई 600 मीटर है और चौड़ाई 10 कड़ी है पर अवैध रूप से क़ब्ज़ा कर जोताई बोआई की जा रही है। जिसके चलते वार्ड की पोखरी से जलनिकासी नहीं हो रही है और वार्ड के दर्जन भर से अधिक लोगों के घरों में पोखरी का गंदा पानी घुस रहा है। इसके चलते लोगों का जीना दूभर हो गया है और क्षेत्र में भयंकर बीमारियों के फैलने का भी खतरा बढ़ गया है। कई बार वार्डवासियों ने स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला के उच्चाधिकारियों तक अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए गुहार लगायी है यही नहीं बल्कि विगत दिनों वार्ड के लोगों ने थाना समाधान दिवस पर उपस्थित होकर समस्या की गम्भीर स्थिति से अधिकारियों को अवगत कराया था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई ।
वार्डवासी इश्तेयाक अहमद, अंसार अहमद, महिला सभसाद पति मुहम्मद असलम सहित क़मरुज़्ज़मां, फैज़ अहमद, हाजी अब्दुर्रब, मुहम्मद सादिक़, शब्बीर अहमद, मुहम्मद अहमद आदि लोगों ने बताया कि पोखरी से पानी की निकासी के लिए नाला बनाने के लिए सरकारी भूमि मौजूद है किंतु मुहल्ले के एक दबंग व्यक्ति द्वारा उक्त भूमि पर अवैध क़ब्ज़ा किया गया है। वार्डवासियों ने जिला प्रशासन से माँग किया है कि समस्या को गम्भीरता से संज्ञान में लेते हुए जाँच कराकर भू माफिया द्वारा किये गए अवैध क़ब्ज़े को हटाकर नाले का निर्माण कराए।
गौरतलब है की नगरपालिका परिषद मुबारकपुर की सीमा में सठियांव ब्लाक की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत अमिलो को शामिल कर निकाय चुनाव कराया गया है जिसका एक मुहल्ला रसूलपुर वार्ड नम्बर 3 है जिसकी कुल जनसंख्या 5345 है और मतदाताओं की संख्या 3040 है इस वार्ड में मुस्लिम, यादव, सोनकर, हरिजन तथा राजभर बिरादरी के लोग निवास करते हैं। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment