मुबारकपुर/आजमगढ़: रिपोर्ट : जावेद हसन अंसारी : प्रसिद्ध अरबी यूनिवर्सिटी अलजामे अतुल अशरफिया मुबारकपुर के संस्थापक एवं महान सूफी संत हुजूर हाफिज ए मिल्लत मौलाना शाह अब्दुल अजीज मुरादाबादी के 43 वें उर्स पाक के दूसरे दिन रविवार की देर रात कुल शरीफ कार्यक्रम के बाद 590 छात्रों की दस्तार बन्दी कर पगड़ी उलमाओं के मुकद्दस हाथों से बाँधी गयी और इसी के साथ दो रोजा उर्स सम्पन हुआ। जिन छात्रों को उपाधि दी गयी उनमे 193 मौलाना, 255 हाफिज व कारी समेत 590 देश विदेश के छात्रों के सर पगड़ी बाँधी गयी। उन्हें डिग्री सनद दी गयी , समय दस्तार बन्दी एवं कुल शरीफ के दौरान लाखों जायरीनों की आँखें नम रही और लोगों ने भावभीनी खेराजे अकीदत पेश किया। रविवार की रात जामिया अशरफिया के कुलपति सरबराहे आला हजरत मौलाना अब्दुल हफीज साहब की अध्यक्षता में जलसे का आयोजन हुआ। जिसमे में देश विदेश के प्रसिद्ध उल्माओं ने भाग लिया। जिसमे पूर्व सांसद मौलाना ओबैदुल्लाह खान आजमी,लन्दन से आये इस्लामिक वर्ल्ड मिशन के महासचिव मौलाना कमरूजजमा आजमी, मौलाना यासीन अख्तर मिस्बाही दिल्ली, मौलाना इदरीस बस्तवी, मौलाना सुल्तान अहमद , इंजीनियर मौलाना फजलुल्लाह चिश्ती दिल्ली,मौलाना मकबूल अहमद मिस्बाही, मौलाना आरिफ इकबाल मधुबनी,मौलाना मुबारक हुसैन मिस्बाही,मौलाना नईमुद्दीन अजीजी,मौलाना जाहिद सलामी,मुफ़्ती मौलाना नेजामुद्दीन,मुफ़्ती अब्दुल हक,मौलाना मुजाहिद हुसैन हबीबी मिस्बाही,कोलकाता, समेत दर्जनों नामचीन मौलानाओं की उपस्थिति में उर्स पाक सम्पन हुआ। इस अवसर पर मुल्क के दो प्रसिद्ध ओलमाओं को हफीज ए मिल्लत अवार्ड दिया गया। इस से पूर्व लाखों जायरीन को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद राज्यसभा मौलाना ओबैदुल्लाह खा आजमी ने कहा कि हाफिज ए मिल्लत के विचारों को जनजन तक पहुंचाए यही सच्ची अकीदत होगी। उन्होंने आह्वान किया कि अशरफिया की तरक्की के लिए हाफिज ए मिल्लत ने अपनी पूरी जिन्दगी कुर्बान कर दी इसलिए इनके अधूरे मिशन को पूरा करने के लिए आप लोग लगे। उर्स के अंत में अशरफिया के कुलपति मौलाना अब्दुल हफीज साहब ने सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया और जिला पुलिस प्रशासन का भी धन्यवाद दिया कि पुलिस टीम ने भी पूरा पूरा सहयोग देकर उर्स को शान्ति पूर्वक सम्पन कराया। अंतिम दिन सुबह से ही जायरीनों की भीड़ से अशरफिया का परिसर खचाखच भरा हुआ था। दिन भर देश विदेश से आये जायरीनों का हाफिज ए मिल्लत की मजार पर फातेहा व चादर पोशी का सिलसिला जारी रहा। उर्स को सकुशल संपन्न कराने केलिए जिला प्रशासन द्वारा कड़ी निगरानी की ब्यवस्था रही। जामिया अशरफिया के नाजिम ए आला हाजी सरफराज अहमद अंसारी अपने प्रबन्धक समितियों के साथ पूरी तरह उर्स में डटे रहे और सभी मेहमानों के स्वागत में लगे रहे। उर्स के चलते योगी सरकार ने तीन दिनो तक मुबारकपुर में 24 घण्टे बिजली की व्यवस्था होने से लोगों में खुशी देखी गयी व इसके लिए योगी सरकार को बधाई दी।
Blogger Comment
Facebook Comment