आजमगढ़: स्थानीय थाना क्षेत्र के कई स्थानो पर बैवाहिक कार्यक्रम में जहा मारपीट हुई वही एक स्थानो पर बगैर दुल्हन के बारात वापस गयी। मेहनगर थाना क्षेत्र के एक गांव से थाना क्षेत्र के कोठियां गांव में रविवार को बारात आई थी। बाराती घर से दूरी से गाजे बाजे के साथ रथ के साथ द्वारपूजा के लिए जा रहे थे।इसी बीच गांव के कतिपय लोगो ने किसी बात को लेकर बारातियो से मारपीट कर दी । अचानक मारपीट से बाराती भयभीत हो गये और जिसे जिधर जगह मिली भाग निकला। घाराती पक्ष ने जब मारपीट जाना तो मौके पर पहुचें परन्तु बाराती वाहन में सवार हो भागने लगे। किसी तरह एक वाहन बचा और रथ पर सवार दूल्हे समेत दस बाराती बचे । घाराती पक्ष उन्हें रोक कर शादी रचाने और मारपीट करने वालो पर माफी मांगते रहे परन्तु बाराती वापस जाने पर अडे रहे। इसी बीच सूचना पाकर पुलिस भी पंहुची । फिर स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में शादी की रस्म पूरी कर बारात विदा की गयी। एसओ अमित सिंह ने कहा की थोडा झड़प हो गयी थी समझा बुझाकर शांत करा दिया गया। दूसरी घटना में सरायमीर थाना क्षेत्र के एक गांव से बारात थाना क्षेत्र के बिठ्ठलपुर ऊँची में आई हुई थी। घराती पक्ष द्वारा बारातियो का स्वागत करने के बाद सभी ने भोजन भी किया और विवाह की रस्म भी पूरी हो गयी। सुबह दूल्हा पुन:कोहबर में रस्म निभाने के लिए गया तो एक थाली में महिला द्वारा रखा हुआ पैसा निकाल लिया। इस पर महिला को लगा कि दूल्हे की दिमागी हालत ठीक नही है। फिर क्या था सभी घराती पक्ष इकटठा हो गये और दूल्हे से बात चीत करने लगे तो दूल्हे की संदिग्ध बातचीत से हडकम्प मच गया। विदा हो रही दुल्हन घर में चली गयी और घरातियों ने दूल्हा समेत बचे हुए बारातियो को बंधक बना लिया। सूचना पाकर पुलिस पहुची और पंचायत में लेन देन कर बगैर दूल्हन के बारात वापस लौट गयी। इसी क्रम में थाना क्षेत्र के सेमरहा गांव में बारात घूम रही थी की नाचने के दौरान किसी बात को लेकर घराती बाराती भीड़ गये। किसी तरह लोगो ने समझा कर मामले को शांत कराया। घरातियों ने सूझबूझ कर परिचय देते हुए दोनो पक्षो को शांत कराया।
Blogger Comment
Facebook Comment