लालगंज: आजमगढ़: सोमवार की दोपहर के लगभग 3 बजे गंभीरपुर थाना क्षेत्र के श्रीराम गंज बाजार में इंडेन गैस एजेंसी वाहन के चालक को आतंकित कर बदमाशों ने 35 हजार लूट लिए और फरार हो गए। प्राप्त समाचार के अनुसार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के श्री रामगंज बाजार से सटे मई खरगपुर सिवान में आजमगढ़ वाराणसी मुख्य मार्ग पर सोमवार को दिन के लगभग 3 बजे गोसाई की बाजार से मैजिक से लालगंज इंडेन गैस एजेंसी से उमाशंकर पुत्र श्री राम यादव निवासी रुद्रपुर तथा लालगंज के कटघर निवासी मुकेश पुत्र झूरी से बदमाशों ने उपरोक्त स्थान पर ओवरटेक करके रोकर असलहा सटा 35 हजार लूट लिये और फरार हो गए। घटना के बाद चालक ने एजेंसी मालिक विजय सोनकर को फोन कर इसकी सूचना दी। तदुपरांत विजय सोनकर ने क्षेत्राधिकारी लालगंज को मामले से अवगत कराया। क्षेत्राधिकारी ने चौकी इंचार्ज आरके सिंह को वहां भेजा तथा वह मय हमराही मौके पर गए तथा उन्होंने थाना गंभीरपुर को भी सूचित किया।इसी के साथ कोतवाल देवगांव रूपेश सिंह, इंचार्ज बरदह, इंचार्ज गंभीरपुर ने एजेंसी मालिक विजय सोनकर तथा चालक से इस संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा पुलिस अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गयी।
Blogger Comment
Facebook Comment