आजमगढ़: भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति की बैठक सोमवार को करतालपुर बाईपास पर स्थित एक मैरेज हाल में आयोजित हुआ। बैठक के मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा रमापति राम त्रिपाठी रहे। अध्यक्षता प्रेम प्रकाश राय जिलाध्यक्ष ने किया। इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति में चुने गये जनपद के नेताओं व राज्य सरकार द्वारा सिचाई बन्धु मनोनीत किये गये प्रमोद राय को सम्मानित किया गया। बैठक में भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा रमापति त्रिपाठी ने कहाकि भारतीय जनता पार्टी के शासन काल में देश तेजी से तरक्की की तरफ अग्रसर हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में कई अहम योजनाओं की शुरूआत कर आम आदमी के जीवन को बेहतर बनाने का काम किया है। उन्होने कहाकि आज देश पूरी दुनिया में एक शक्तिशाली राष्ट्र बनकर सामने आया है और पूरी दुनिया में भारत को आर्थिक तौर पर बड़ी कामयाबी हासिल की है और सांस्कृतिक विरासत को भी आगे बढ़ाने का काम किया गया है। अब पूरी दुनिया भारत की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही है। श्री त्रिपाठी ने कहाकि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का यह दायित्व है कि वे आम आदमी के लिए लागू की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाये। जिससे आम आदमी का जीवन और बेहतर हो सकें। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय ने कहाकि राज्य सरकार का बजट अभी तक का सबसे विशाल बजट है, जिसमें प्रदेश के गरीब, किसानों, युवाओं रोजगार को बढ़ाने का प्रयास किया गया हैं। इस बजट पर ऊर्जा व शिक्षा पर ध्यान दिया गया। कार्यक्रम का संचालन जिलामहामंत्री रामपाल सिंह ने किया। इस अवसर पर देवेन्द्र सिंह, श्रीमती माला द्विवेदी, अखिलेश मिश्र, श्रीकृष्ण पाल, दुर्ग विजय यादव, घनश्याम पटेल, सहजानन्द राय, श्रीकृष्ण तिवारी, हरेन्द्र सिंह, शिवनाथ सिंह, प्रेमनरायण पाण्डेय, श्याम नारायण सिंह, जयनाथ सिंह, धु्रव सिंह, ब्रजेश यादव, रविशंकर तिवारी, चण्डेश्वर राय, कमलेन्द्र मिश्र, वरूण राय आदि लोग उपस्थित रहे। भाजपा कार्यकर्ताओं का दायित्व है की योजनाओं को आम लोगों तक पंहुचाये
Blogger Comment
Facebook Comment