.

.

.

.
.

शहरी स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत आयोजित कार्यशाला हुई सम्पन्न


आजमगढ़ 26 फरवरी 2018 --जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह की अध्यक्षता मे राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत शहरी स्थानीय निकायों के सदस्यों का एक दिवसीय अभिमुखीकरण/कार्याशाला सम्पन्न हुआ। जिसमें बताया गया कि राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों मे विशेषकर मलिन बस्तियों मे निवास करने वाली जनता को मूलभूत, गुणवत्तापरक, निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना है। इसी क्रम मे उन्होंने नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बारे मे बताया जिसके तहत चिकित्सा उपचार सामान्य प्रसव, जटिल प्रसव, नवजात शिशु की देखभाल एवं उपचार एवं नियमित टिकाकरण, रेफरल सेवाएं तथा आकस्मिक सेवायें प्रदान की जा रही हैं, तथा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, शहरी स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस, स्पेशल आउटरीच कैम्प, महिला आरोग्य समिति तथा रोगी कल्याण समिति के बारे मे सदस्यों को विस्तार से जानकारी दी गयी।
इसी क्रम मे जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह की अध्यक्षता मे जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमे प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गयी। उन्होने जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत प्रसव की भौतिक प्रगति की समीक्षा की तथा परिवार नियोजन नसबन्दी, नियमित टीकाकरण कार्यक्रम, उच्च जोखिम गर्भवतियों की पहचान तथा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आदि की विस्तार से समीक्षा की गयी। इस अवसर पर मख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 एसके तिवारी, प्रमुख चिकित्सा अधिक्षक डाॅ जीएल केसरवानी, मुख्य चिकित्सा अधिक्षिका डाॅ0 अमिता अग्रवाल, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ0 संजय, डाॅ0 परवेज अख्तर, डाॅ0 वाईके राय सहित समस्त एमओआईसी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment