.

.

.

.
.

आधी आबादी ने ललकारा है, विश्वविद्यालय हक हमारा है



आजमगढ़ में विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए जनपद की आधी आबादी ने कमर कस लिया है। अग्रसेन महिला महाविद्यालय के प्रांगण में बड़ी संख्या में छात्राओं,प्राध्यापिकाओं एवं समाजसेवी महिलाओं ने विश्वविद्यालय के लिए हस्ताक्षर किए और आधी आबादी ने ललकारा है विश्वविद्यालय हक हमारा है, के नारे लगाए। विश्वविद्यालय के लिए आहूत प्रबुद्ध महिलाओं की सभा को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्रबंधक ने कहा कि आजमगढ़ में विश्वविद्यालय की स्थापना होने से महिला शिक्षा और महिला आत्मनिर्भरता की संभावनाएं एवं अवसर कई गुना बढ़ जाएंगे। इसलिए जनपद की जागरूक महिलाओं को विश्व विद्यालय अभियान में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।
नारी शक्ति संस्थान की अध्यक्ष डॉक्टर वन्दना द्विवेदी ने कहा कि जनपद में विश्वविद्यालय की लड़ाई को जनपद की महिलाओं ने अपनी अस्मिता की लड़ाई मान लिया है। नारी शक्ति संस्थान सचिव डा0 पूनम तिवारी ने कहा कि हम सबने आजमगढ़ में विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए कमर कस लिया है हम इसे लेकर रहेंगे। महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्य डॉक्टर शशि श्रीवास्तव ने जनपद की आधी आबादी का आह्वान किया कि सोशल मीडिया से लेकर आज तक हर जगह जनपद में विश्वविद्यालय की स्थापना की चर्चा होनी चाहिए। डॉ उमा त्रिपाठी ने सबका आभार प्रकट किया और महाविद्यालय छात्राओं से विश्व विद्यालय अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया विश्वविद्यालय महिलाओं की सभा और तदुपरान्त हस्ताक्षर अभियान एवं प्रदर्शन-नारेबाजी में प्रमुख रूप से डॉ शशि श्रीवास्तव, डा0वन्दना द्विवेदी, डा0अर्पिता मिश्रा, डा0पूनम तिवारी, डा0निशा यादव, डा0आराधना सिंह, डा0इंदुमती दूबे, डा0जे0पी0यादव, डा0अखिलेश यादव, आशीष श्रीवास्तव निधि, खुशबू मिश्रा,इन्दू सिंह, सुजाता संगीता,दिव्या, गरिमा, किरण, जूही, संगीता मौर्या,सरिता मौर्या, रेखा, सुमन, प्रीतम, जया, मीना,पूजा,राकेश गांधी, डॉक्टर सुजीत भूषण, बालमुकुंन्द सिंह,शिवबोधन उपाध्याय, विश्वविद्यालय बाबा धर्मपाल पासवान आदि उपस्थित रहे। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment