आजमगढ़ 26 फरवरी 2018 -- जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह की अध्यक्षता मे जनपद स्तरीय टास्क फोर्स के अन्तर्गत वेक्टर जनित रोग नियन्त्रण हेतु समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। इस अवसर पर उन्होने हैजा, गैस्ट्रो, पीलिया, टाइफाइड, ए0ई0एस0 आदि संक्रामक रोग प्रदूषित जल के सेवन एवं दूषित भोजन करने से तथा मलेरिया, डेंगू, जे0ई0 आदि वेक्टर जनित रोग जल भराव से उत्पन्न मच्छरों द्वारा होता है। इसके बचाव हेतु उपाय किया जाना आवश्यक है। इस सम्बन्ध मे उक्त रोगों से बचाव हेतु संक्रामक रोगों के नियन्त्रण के लिये खाने से पहले व शौच के बाद हाथ साबून से धुलें व बच्चों को भी धूलाने की आदत डालें, फल व सब्जियां धूलकर खायें, ताजा खाना उपयोग करें व खाने को ढ़ककर रखें, साफ उबला या इण्डिया मार्का नल के ही पानी का उपयोग करें , साफ-सफाई का ध्यान रखें व साफ-सुथरे बिस्तर का उपयोग करे, समय से टीकाकरण करायें। इसी के साथ-साथ बिना धुलें हाथों से खाद्य पदार्थोें का इस्तेमाल न करें, बासी व सड़े-गले फलों व सब्जियों का उपयोग न करें, शौच खुलें स्थानो पर न करायें तथा दूषित जल व गन्दे कपड़ों का स्तेमाल न करें तथा इसी के साथ-साथ डेंगू रोग के लक्षण तथा उपचार आदि के बारे मे विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर मख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 एसके तिवारी, प्रमुख चिकित्सा अधिक्षक डाॅ जीएल केसरवानी, मुख्य चिकित्सा अधिक्षिका डाॅ0 अमिता अग्रवाल, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ0 संजय, डाॅ0 परवेज अख्तर, डाॅ0 वाईके राय सहित समस्त एमओआईसी उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment