.

.

.

.
.

होली :: मिलावटी खाद्य पदार्थ पर रोक को अभियान के बाद अब तहसीलवार होगी छापेमारी



आजमगढ़ 26 फरवरी,2018- अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) लवकुश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि होली पर्व के अवसर पर आमजन मानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने हेतु मिलावटी खाद्य/पेय पदार्थ के निर्माण एवं विक्रय पर रोकथाम हेतु विशेष अभियान दिनांक 12 फरवरी से 26 फरवरी तक चलाया गया, जिसके अन्र्तगत जनपद के समस्त तहसीलों में मिठाई, किराना, गोदामों का निरीक्षण/छापेमारी की गयी, जिसमें कुल 93 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया तथा 31 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर 43 नमूने संग्रहित किये गये। इसी के साथ-साथ 1900कि0ग्रा0 का पापड़/कचरी सीज कर दिया गया है, जिसके खाद्य पदार्थ की अनुमानित मूल्य रु0 50,050/- है। इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) लवकुश कुमार त्रिपाठी ने होली के त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए 27 व 28 फरवरी को भी समस्त उपजिलाधिकारी/खाद्य सुरक्षा अधिकारी के संयुक्त रुप से टीम बनाकर जनपद के समस्त तहसीलों में मिठाई, किराना, गोदामों का निरीक्षण/छापेमारी की कार्यवाही करें।
27फरवरी,2018 हेतु तहसीलवार टीमें गठित की गयी है, जिसमें तहसील-सदर हेतु खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरेन्द्र, अंकित कुमार सिंह, लालगंज हेतु बाबूलाल, श्रीकिशुन चैहान, निजामाबाद हेतु ओंकारनाथ यादव, अमरदेव सिंह कुशवाहा तथा मार्टिनगंज हेतु पे्रमचन्द, देवेश कुमार मिश्र नामित किये गये है तथा 28फरवरी,2018 हेतु तहसील-मेंहनगर हेतु खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरेन्द्र, अंकित कुमार सिंह, फूलपुर हेतु बाबूलाल, श्रीकिशुन चैहान, बूढ़नपुर हेतु ओंकारनाथ यादव, अमरदेव सिंह कुशवाहा तथा सगड़ी हेतु पे्रमचन्द, देवेश कुमार मिश्र नामित किये गये है। उपरोक्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी सम्बंधित तहसील के उपजिलाधिकारी से समन्वय बनाकर निरीक्षण/छापेमारी की कार्यवाही करेगें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment