आजमगढ़: शहर कोतवाली क्षेत्र के पाडेंय बाजार निवासी एक 19 वर्षीय युवक ने रविवार की देर रात को संदिग्घ हाल में असलहे से गोली मार कर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। परिजन में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के पाडेंय बाजार निवासी एकाग्र सिंह पुत्र रंजन सिंह ने रविवार की देर रात को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली मार कर आत्महत्या कर लिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और युवक की मोबाइल को भी कब्जे में लेते हुए चली गई। इस संबध में मृतक पिता ने कोतवाली में तहरीर दिया है। मृतक इंटर पास करने के बाद बीटेक की तैयारी कर रहा था। इस सबंध में कोतवाली के एसआई निहार नंदन ने बताया कि पिता ने तहरीर दिया है।
Blogger Comment
Facebook Comment