.

.

.

.
.

बाजार में सज गयीं हैं रंग बिरंगी पिचकारियों की दुकाने

आजमगढ़:: रंगों का पर्व होली करीब आते ही नगर साहित ग्रामीण क्षेत्र की बाजारों में रौनक बढ़ गयी है। रंग, पिचकारी व मुखौटा की दुकाने सजने लगी है। बाजार में खरीददारों की भीड़ उमड़ने से बाजार में रौनक हो गयी है। बच्चों को लुभाने के लिए बाजार में जानवर, राक्षस सहित कई प्रकार के मुखौटे है, बच्चों में इसे लेकर खूब उत्साह है। नगर के मुख्य चौक पर पिचकारी की दुकाने सज गयी है। दुकानदारों ने बताया कि उनके पास दस रुपये से लेकर डेढ़ हजार तक की विभिन्न मॉडल की पिचकारी उपलबध है। बच्चों में गन पिचकारी का ज्यादा करे है । 20 से 50 रुपये तक की पिचकारी की अधिक बिक्री हो रही है। इस साल रंग डालने के लिए प्रेशर गन बाजार में आई है इसकी कीमत 200 से 300 तक है।दुकानदारों ने बताया कि जीएसटी से सामान की खरीद में कुछ परेशान होना पड़ा लेकिन पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष मूल्य में बढ़ोत्तरी बहुत की कम हुई। इन दुकानों पर पांच रुपये लेकर 200 रुपये तक की रेंज में मुखौटा उपलब्ध है। इसमें स्पाइडरमैन, राक्षस, शेर, बाघ सहित अन्य के डरावने चेहरों के मुखौटा उपलब्ध है। इसके साथ ही रंग बिरंगे बाल भी उपलब्ध हैं जो 80 से 200 की रेंज के है। इसमें लाल, पीला, भूरा, काला, नीला सहित अन्य रंगों के बाल उपलब्ध है। होली पर रंग विरंगे कैप भी भी पांच रुपये लेकर 150 रुपये तक की रेंज में है। बच्चों के लिए विभिन्न रंग व डिजाइन में खेलने सामान उपलब्ध हैं।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment