.

.

.

.
.

आजमगढ़ में 2015 स्थानों पर समारोह समितियों की निगरानी में जलेगी होलिका

हर होलिका स्थल पर पुलिस ने गठित की है समारोह समिति : डीजे पर पूर्ण प्रतिबन्ध -एसपी 

आजमगढ़ : होली के पर्व को शांति पूर्वक तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस व जिला प्रशासन ने इस बार हर गांव व मुहल्ले में समारोह समिति का गठन किया है। इस गठित समिति की निगरानी में ही जिले के 2015 स्थानों पर होलिका जलाई जाएंगी। होली के पर्व को लेकर सभी संवेदनशील क्षेत्रों में काफी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किए जा रहे हैं। 
जिले के पच्चीस थाना क्षेत्रों में 2015 स्थानों पर होलिका जलाई जाएंगी। इसी प्रकार से होली के दिन ग्यारह स्थानों से बुढ़वा की बारात का जुलूस निकलेगा। शहर कोतवाली क्षेत्र में 66, सिधारी में 62, रानी की सराय में 23, कंधरापुर में 83, मुबारकपुर में 121, जहानागंज में 83, निजामाबाद में 47, गंभीरपुर में 27, देवगांव में 128, मेहनाजपुर में 71, बरदह में 30, मेंहनगर में 115, तरवां में 60, जीयनपुर में 151, महराजगंज में 101, बिलरियागंज में 82, रौनापार में 48, अतरौलिया में 40, अहरौला में 91, कप्तानगंज में 61, तहबरपुर में 78, पवई में 132, फूलपुर में 134, सरायमीर में 65 और दीदारगंज थाना क्षेत्र में 116 स्थानों पर होलिका जलाई जाएगी। इसी प्रकार से शहर कोतवाली व पवई क्षेत्र में दो, मुबारकपुर, निजामाबाद, मेंहनगर, बिलरियागंज, अहरौला, फूलपुर और सरायमीर क्षेत्र में एक-एक स्थानों से होली पर्व पर बुढ़वा की बारात का जुलूस निकलेगी। एसपी अजय कुमार साहनी ने बताया कि होली के पर्व पर डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। अगर डीजे बजते हुए पाए जाने पर डीजे संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले के सभी होलिका दहन स्थलों पर इस बार सभी धर्मों के लोगों को मिलाकर समारोह समिति का गठन किया गया है। इस समिति की निगरानी में ही होलिका दहन होगा। होलिका दहन की सुरक्षा की जिम्मेदारी समिति के सदस्यों की जिम्मेदारी रहेगी। इसी प्रकार से विशेष पुलिस अधिकारी, पुलिस मित्र की भी सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। बीट आरक्षी के साथ ही चौकी प्रभारी व हल्के के दरोगा भी पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए ड्यूटी लगाई गयी है। जहां भी कही कुछ विवाद सामने आ रहा है उस विवाद को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हल कराने का प्रयास किया जा रहा है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment