.

.

.

.
.

तरवां :हॉकी प्रतियोगिता में विजेता टीम को सांसद कलराज मिश्र ने किया सम्मानित

आजमगढ़। पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सासंद क्लराज मिश्र ने चौरी बेलहा महाविद्यालय तरवां में अपने निधि से निर्मित बहुद्देशीय हाल का लोकार्पण किया और लोगों को विश्वास दिलाया कि जब भी आवश्यकता होगी वे इस विद्यालय को सहयोग प्रदान करते रहेगे। चौरी बेलहा महाविद्यालय तरवां के क्रीड़ा स्थल पर आयोजित स्व.चन्द्रदीप सिंह स्मारक अखिल भारतीय इनामी हॉकी प्रतियोगिता के पांचवे एवं अन्तिम दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलराज मिश्र पूर्व मन्त्री भारत सरकार एवं वर्तमान लोकसभा सदस्य देवरिया थे। आयोजन समिति के अध्यक्ष अखिलेश मिश्र गुडू ने कहा कि यह आपकी कृपा है कि आपने हमारे निवेदन को स्वीकार कर इस कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर राममूर्ति सिंह,देवेन्द्र सिंह,प्रेम प्रकाश राय,जयनाथ सिंह आदि लोग मौजूद थे । चौरी बेलहा महाविद्यालय तरवां के क्रीडास्थल पर आयोजित स्व.चन्द्रदीप सिंह स्मारक अखिल भारतीय इनामी हॉकी प्रतियोगिता के अन्तिम दिन दो सेमी फाइनल तथा फाइनल मैच खेला गया। प्रथम सेमी फाइनल मैच मेकन रांची व आर्मी बॉयज दानापुर के बीच खेला गया जिसमें खेल के 9वें मिनट, 53वें मिनट व 59वें मिनट में मैकन रांची की ओर से क्रमष: तीन गोल कर विजय प्राप्त की गयी। दूसरा सेमी फाइनल मैच सिग्नल जालंधर व बी.ई.जी रुढ़की के बीच खेला गया जिसमें खेल के 16वें मिनट में रुढ़की की ओर से अमित पाण्डेय ने सुन्दर मैदानी गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलायी किन्तु 52वें मिनट व 55वें मिनट में क्रमश: नोबेल टोप्नो ने दो गोलकर अपनी टीम को 2-1 से विजय दिलायी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment