.

.

.

.
.

समाधान दिवस: सिधारी थाने पर मंडलायुक्त,डीआईजी व एसपी ने सुनी लोगों की समस्याएं

आजमगढ़। समाधान दिवस के अवसर पर शनिवार को समस्त थानो पर थानाध्यक्षों ने क्षेत्रीय लोगों की समस्याएं सुनी और निस्तारण का भरोसा दिया। वही सिधारी थाने पर मंडलायुक्त के रविन्द्र नायक,डीआईजी विजय भूषण,एसपी अजय साहनी ने फरियादियों की समस्याएं सुनी और निस्तारण का निर्देश दिये। वही सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर व बिलरियागंज थाने पर समाधान दिवस के अवसर नागेंद्र प्रताप सिंह एसपी ग्रामीण ने पहुंच कर जहां समाधान दिवस में पड़े प्रार्थना पत्रों का निरीक्षण किया वहीं उपस्थित राजस्व विभाग के लेखपालों को दिशा-निर्देश दिया। एएसपी ने श्रावस्ती मॉडल के विषय में ग्रामीण समस्याओं को अपने-अपने क्षेत्रों में सूचीबद्ध कर जांच के उपरांत त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया व 3 माह के अंदर सभी समस्याओं के निपटारे हेतु सुझाव दिया। वहीं श्रावस्ती मॉडल के साथ साथ उत्तर प्रदेश में पहली बार जन समस्याओं के निपटारे हेत मुख्यमंत्री द्वारा जनहित में 1076 कॉल सेंटर के विषय में भी जानकारी दी। जिस पर कॉल कर लोग अपनी समस्याओं से अवगत करा सकेंगे। फूलपुर कोतवाली परिसर में शनिवार को उप जिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण सामाधान दिवस में कुल सात मामले भूमि सम्बन्धित आये इसमे किसी का निस्तारण नहीं हुआ सभी मामलों को कार्यवाही हेतु भेज दिया गया। इस मौके पर कोतवाल रामायण सिंह,लेखपाल संघ अध्यक्ष शकील अहमद,शिव शंकर सिंह,रुद्र प्रताप सिंह,कृष्ण मुरारी मिश्रा आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment