.

'डिग्री विग्री धोखा है,पकौड़ा तल लो मौका है' आदि नारे लगा छात्रों ने किया प्रदर्शन


सगड़ी-आजमगढ़। स्थानीय तहसील के क्षेत्र के श्री गांधी पीजी कॉलेज मालटारी के छात्र संघ भवन के सामने छात्र-छात्राओं ने छात्र संघ अध्यक्ष आशीष यादव की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री द्वारा पकौड़ा बनाने को रोजगार बताने का विरोध पकौड़ा तलकर और डिग्री विग्री धोखा है, पकौड़ा तल लो मौका है, देश तले पकौड़ा प्रधानमंत्री करें विदेश दौरा, शर्म आती है ऐसी सरकार पर, बेरोजगारों के सामने छाया घोर अंधेरा। नौकरियों पर चला हथौड़ा, बेंचों चाय तलो पकौड़ा। लगाते हैं चलो अपनी कोई दुकान दिल्ली में, पकौड़ा बेचने का हो गया है ऐलान  आदि नारे लगाए। इस मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष आशीष यादव ने कहा कि- हम मानते हैं कि यह एक रोजगार है, पर क्या हम नौजवान जो बीए, एमए, बीएससी, एलएलबी कर रहे हैं, हम लोग भी यही काम करेंगे, क्या मोदी जी भूल गए अपने चुनावी वादे जो उन्होंने हर साल युवाओं को करोड़ों रोजगार देने का वादा किया था। अगर रोजगार देना ही है तो हमें शिक्षा के आधार पर रोजगार दें और हमारे प्रदेश की अधूरी सड़कों को बनवाएं हमारे प्रदेश में नए कल कारखाने स्थापित करें, पकौड़ा तलने वाली बात शिक्षक बेरोजगारों के साथ घिनौना मजाक है। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक यादव ने कहा कि- देश के प्रधानमंत्री और भाजपा सरकार के खोखले दावे जो प्रतिवर्ष एक करोड़ रोजगार के अवसर देने के थे आज हमें अफसोस है कि अच्छे दिन बताकर सरकार हम शिक्षित बेरोजगारों को पकौड़े बेचने के लिए कह रहे हैं, क्या यही अच्छे दिन हैं? इस देश का प्रधानमंत्री कहता है कि मई चाय वाला हूं और आप पकौड़ा बेंचों।  मैं भाजपा सरकार से कहना चाहता हूं कि- वह अपने अपने बच्चों को पकौड़े की दुकान खोल दें, और दम हो तो नौजवान बेरोजगारों को शिक्षा के अनुसार रोजगार देकर दिखाए ना कि पकौड़े बेचने की बात करे। मुन्ना यादव ने कहा कि- यह सरकार जुमलेबाजी की सरकार है, यह लोग सिर्फ मुंह से वादे करते हैं, आज तक इनका कोई काम जमीनी स्तर पर नजर नहीं आया, और यह जो हम युवाओं का इस तरीके से मजाक बनाए हैं, आने वाले 2019 के आगामी चुनाव के नतीजे भी इन्हे पकौड़े बेचने को मजबूर कर ही देंगे देने वाले हैं। इस मौके पर देव सिंह, कुन्दन सिंह, प्रदीप यादव, रविंदर यादव, रामनयन यादव( महामंत्री), योगेश विश्वकर्मा, जितेंद्र यादव, अंगद प्रजापति, रामदरश यादव, सुरेंद्र यादव, अशोक यादव, बृजेश यादव, श्रीनाथ यादव, अरुण यादव, सत्य प्रकाश चैधरी, साधना यादव, नूतन, वंदना, साक्षी सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment