आजमगढ़ 09 फरवरी 2018 -- अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) लवकुश कुमार त्रिपाठी द्वारा उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित हाई स्कूल की अंग्रेजी विषय की परीक्षा से सम्बन्धित दो परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। उन्होने इण्टर कालेज-सठियाॅंव आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कक्ष संख्या-10 में चल रही परीक्षा को देखा। जाॅंच करने पर यह पाया गया कि कक्ष निरीक्षक बच्चू सिंह कक्ष संख्या-10 में डॅ्यूटी कर रहे थे। इनके ड्यूटी के दौरान भी इस कक्ष के परीक्षार्थी आपस में बात करते एवं इधर-उधर देखते पाये गये। इस कक्ष में रोल नम्बर क्रमांक 2858446 पर शिवानन्द व रोल नम्बर क्रमांक 2858455 पर श्वेतांक नाम परीक्षार्थी परीक्षा देते पाये गये। इन दोनों परीक्षार्थियों का अंग्रेजी विषय के प्रश्न क्रमांक 12, जो हिन्दी से अंगेजी में अनुवाद करना था, का उत्तर हूूबहू एक जैसा लिखा हुआ पाया गया। उन्होने मौके पर उपस्थित केन्द्र व्यवस्थापक जय प्रकाश राम को इन बच्चों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने तथा कक्ष निरीक्षक बच्चू सिंह को स्थायी रूप से कार्यमुक्त करने का निर्देश दिया गया। इस परीक्षा केन्द्र पर तैनात स्थायी मजिस्ट्रेट ओम प्रकाश रवि, सहायक सांख्यिकीय अधिकारी की गतिविधियाॅं संदिग्ध पायी गयीं। इनको इस केन्द्र से हटवाकर दूसरे अन्य केन्द्र पर तैनात करते हुए इनके विरूद्ध कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिए। तथा इसी क्रम में स्वामी दयानन्द सरस्वती इण्टर कालेज, सुराई-सठियाॅंव़ इस परीक्षा केन्द्र कुल 621 परीक्षार्थियों को परीक्षा देना था, परन्तु 115 परीक्षार्थियों ने अंग्रेजी की परीक्षा छोड़ दी है। इस परीक्षा केन्द्र के लगभग सभी कक्ष निरीक्षकों की स्थितियाॅं संदिग्ध पायी गयीं, क्योंकि इस विद्यालय के लगभग सभी कक्षों में परीक्षार्थी इधर-उधर देखते हुए पाये गये।
Blogger Comment
Facebook Comment