.

बोर्ड परीक्षा::मौसेरे भाई की जगह परीक्षा दे रहा छात्र व फर्जी आईडी बना ड्यूटी करते व्यक्ति गिरफ्तार

आजमगढ़: शुक्रवार को मोतीलाल स्मारक इंटर कॉलेज रामनगर बैजाबारी में अंग्रेजी की प्रथम पाली की परीक्षा में अपने मौसेरे भाई के स्थान पर परीक्षा दे रहे छात्र को कक्ष निरीक्षक ने गिरफ्तार कर लिया। केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर कतिपय छात्र के खिलाफ रौनापार थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। जनपद में प्रशासन नकल विहीन परीक्षा कराने का दावा कर रहा हो लेकिन हरैया ब्लॉक के महादेवी इंटर कॉलेज बनकटा में गुरुवार को फर्जी आईडी बनाकर ड्यूटी कर रहे अमित नामक व्यक्ति को सामूहिक नकल कराते सचल दस्ता ने गिरफ्तार करते हुए सेंटर को डिबार करने की संस्तुति की थी। वहीं कुछ किलोमीटर की दूरी पर शुक्रवार को मोतीलाल नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज रामनगर बैजाबारी में नकल करते हुए कमरा नंबर 4 में हाई स्कूल अंग्रेजी का प्रश्न पत्र हल करते हुए एक मुन्ना भाई पकड़ा गया। केंद्राध्यक्ष भीमसेन सिंह ने बताया कि कमरा नंबर 4 में पकड़ा गया अभिषेक चैहान पुत्र चंद्रमणि चैहान ग्राम ढाड़ा चवर, कोइरियापार जिला मऊ का रहने वाला है। जो हाई स्कूल अंग्रेजी प्रश्न पत्र में प्रदीप चैहान पुत्र गणेश चैहान निवासी सठियांव थाना मुबारकपुर आजमगढ़ की जगह परीक्षा दे रहा था। कक्ष निरीक्षक पंकज कुमार शाही ने केंद्राध्यक्ष के साथ मुन्ना भाई को पकड़ा। अभिषेक चैहान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की तहरीर केंद्राध्यक्ष ने थाना रौनापार दे दिया है। बता दें कि कुल 554 परीक्षार्थी नामांकित हैं जिसमें 195 में परीक्षा छोड़ी।, 359 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे है। पकड़ा गया मुन्ना भाई एसएमआईडी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मरुखापुर आजमगढ़ से प्राइवेट का छात्र है। प्रदीप चैहान पुत्र गणेश चैहान के स्थान पर परीक्षा दे रहा था।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment