आजमगढ़। फाईन आर्ट सेंटर की निर्देशिका डॉ लीना मिश्रा के नेतृत्व में श्री गणेश के अनंत रूपो की चित्र प्रदर्शनी पुरस्कार वितरण समारोह के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में डीआईजी परिक्षेत्र आजमगढ़ विजय भूषण मौजूद रहे। संचालन डा0 कौशलेन्द्र विक्रम मिश्र ने किया। इस दौरान डीआईजी विजयभूषण ने कहा कि ये सुन्दर चित्रकला प्रदर्शनी देखकर मैं अभिभूत हूं। इस दौरान उन्होंने कलाकारों को मंजिल पाने की लिए लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत से उसे पाने और हासिल कर आत्मनिर्भर बनने की सलाह दी। उन्होंने स्त्री सुरक्षा हेतु फोन नंबर की जानकारी भी दिया। पिछले दो दिनों से चल रही इस राष्ट्रीय चित्र कला प्रदर्शनी के अंतिम दिन में श्री गणेश के अनंत रुपों का दर्शन हजारों लोगों ने किया। यह प्रदर्शनी फाईन आर्ट सेंटर की निर्देशिका डॉ लीना मिश्रा के नेतृत्व में लालडिग्गी स्थित बड़ा गणेश मंदिर में परिसर में आयोजित थी। प्रदर्शनी में तीन वर्ग के पुरस्कार दिये गये। जिसमे कक्षा 6जी तक के ग्रुप कक्षा 7जी से 12जी स्तर एवं क्लास 12जी से ऊपर के ग्रुप क्लास 6जी तक के ग्रुप में ब्रांज मेडल प्रखर सिंहए सिल्वर मेडल अविकार पांडेय एवं गोल्ड मेडल सुहानी अग्रवाल ने प्राप्त किया। जबकि क्लास 6जी से 12जी तक के ग्रुप में ब्रांज मेडल सिद्धि सिंघलए सिल्वर मेडल वंशिका सेठ तथा गोल्ड मेडल साक्षी पांडेय ने प्राप्त किया। सीनियर ग्रुप में ब्रांज मेडल सलोनी अग्रवालए सिल्वर मेडल अंकित सिन्हा व मंदीप सिंह एवं गोल्ड मेडल सुप्रिया राय ने प्राप्त किया। विजेताओं को डीआईजी विजय भूषण ने पुरस्कार देकर मान बढ़ाने का काम किया। वहीं बीएल गौतम स्टेट बैंक मेनेजर, डॉ शशि श्रीवास्तव, प्रिंसिपल अग्रसेन महिला महाविद्यालय, डॉ अशोक श्रीवास्तव, डॉ दुर्गा प्रसाद अस्थाना ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया। इस प्रदर्शनी में कलाकारों की उत्कृष्ट कला से प्रसन्न होकर सिध्दार्थ सिंह ने सभी कलाकारों को विशेष प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम में शहर के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्तिथ रहे। सभी ने कलाकारों की भूरि भूरि प्रशंसा की। अंत में बड़ा गणेश मंदिर के मंहत राजेश मिश्र ने सभी लोगों का आभार प्रकट किया।
Blogger Comment
Facebook Comment