आजमगढ़ :नगर के शिब्ली पीजी कालेज के पास गरुवार को महाविद्यालय के छात्रों ने बिहार सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। शहीद सैनिक के अंतिम संस्कार में बिहार सरकार का प्रतिनिधि शामिल न होने पर सैनिक के अपमान का आरोप लगाया। महाविद्यालय के पास बिहार सरकार का पुतला फूंका। छात्र नेता लालजीत यादव ने कहा कि बिहार राज्य का होनहार सैनिक मुजाहिद खांन कश्मीर में आतंकवदियों से हुई मुठभेंड में मोर्चा लेते समय शहीद हो गये थे। शहीद सैनिक का शव जब घर पहुंचा तो वहां न तो बिहार के मुख्यमंत्री पंहुचे आैर न ही उनका कोई प्रतिनिधि ही वहां पहुंचे। उन्होंनो कहा कि सैनिकों का अपमान को छात्र बर्दाश्त नही करेंगे। सेराज अहमद ने कहा कि देश की सुरक्षा में लगे सैनिको के साथ की दोहरी नीति अपनायी जा रही है। देश की सुरक्षा में अपनी जान कुर्वान करने वालों सैनिकाें का सरकार अपमान कर रही है। मिर्जा शाने आलम बेग ने कहा कि बिहार की सरकर ने शहीद सैनिक का सम्मान न कर देश में गलत संदेश दिया है। इस अवसर पर बेलाल, हारिश, राविस, अभिषेक राय, मो. शाहिद, आशुतोष पांडेय, मो. शाकिर, कमर कमाल, अखिलेश यादव, संतोष यादव, विपिन मौर्य, संदेश यादव, उमेश गौतम, नवनीत रंजन, धर्मेन्द्र यादव, सतीश कुमार, विजय, शकलदीप यादव, धर्मेन्द्र यादव, सतीश यादव, हामिद सहित अन्य लोग शामिल रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment