आजमगढ़ : शिवरात्रि के दिन शहर से निकले शिव बारात में बगैर अनुमति के तेज आवाज में डीजे बजाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की। इस संबंध में दो डीजे संचालकों के खिलाफ पुलिस ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर वाहन समेत डीजे को सीज कर दिया है। शहर के गौरी शंकर घाट से बुधवार की शाम को शिव बारात निकल रही थी। शिव बारात में डीजे के साथ लोग जुलूस निकाल रहे थे। पुलिस ने जब पहुंच कर डीजे के साथ शिव बारात निकालने से रोका तो कहासुनी हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने डीजे को वाहन समेत शहर कोतवाली में लाकर सीज कर दिया था। इस मामले में पहाड़पुर चौकी प्रभारी विरेंद्र यादव ने डीजे संचालक शिवमंगल मोदनवाल पुरानी कोतवाली निवासी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसी क्रम में पहाड़पुर में भी बिना अनुमति के तेज ध्वनि पर डीजे बजते हुए पुलिस ने पाया। इस पर डीजे संचालक दिलीप जायसवाल निवासी कोलघाट के खिलाफ रोडवेज चौकी प्रभारी ने मुकदमा दर्ज कराया है।
Blogger Comment
Facebook Comment