.

रजिस्टर्ड पत्र के माध्यम से डाक्टर से मांगी गई रंगदारी, पुलिस जांच में जुटी

सगड़ी/आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के लाटघाट बाजार में डॉ सुनील कुमार प्राइवेट क्लीनिक चलाते है वह मऊ जिले के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के चेरुईडीह गांव के रहने वाले हैं। कई वर्षों से डॉक्टर पूरे परिवार सहित लाटघाट बाजार में रहते हैं। उनके माता.पिता को एक वर्ष पूर्व उन्ही के भाई अजीत यादव ने चाकू मारकर घायल कर दिया था। जिसमें सुनील की माता बिसाती देवी की मौत हो गई थी जिसके बाद डॉ के भाई अजीत यादव मां के कत्ल में आरोपी बनाए गए और मऊ जिले में जेल में बंद है। गुरूवार को सुनील को पोस्ट आॅफिस से रजिस्टर्ड खत मिला , जिसमें एक व्यक्ति के द्वारा लिखा गया था कि डॉ सुनील मैं अजीत यादव जेल से किसी अपने परिचित के द्वारा भेजवा रहा हूं । आगे लिखा था की मुझे 50 हजार मेरे रिश्तेदार अजय के द्वारा भेज दो नहीं तो जो माता.पिता का हाल हुआ वही तुम्हारा भी होगा । इस बात से घबराये पीड़ित ने जीयनपुर कोतवाली तहरीर दे दिया है। वहीँ लाटघाट चौकी इंचार्ज राजेंद्र मिश्रा का कहना है कि शिकायत मिली है और जांच के बाद ही असली मामला सामने आएगा तब तक हमने डॉक्टर को सावधानीपूर्वक रहने को कहा है पुलिस जांच कर रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment