आजमगढ़ :नगर के हाफिजपुर चौराहे के पास बुधवार की रात लगभग सवा नौ बजे पुलिस ने ट्रक पर लदे 24 बैल बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। जबकि ट्रक स्वामी सहित तीन पशु तस्कर पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। मुखबिर से सूचना मिली कि रोडवेज बाइपास से ट्रक पर पशुओं को लाद कर ले जाया जा रहा है। इस पर बलरामपुर पुलिस चौकी इंचार्ज सहित सिपाहियों ने रात लगभग सवा नौ बजे हाफिजपुर चौराहे के पास घेराबंदी कर दी। पुलिस को देखते ही चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने एक व्यक्ति को दौड़ा कर धर दबोचा। ट्रक की तलाशी लेने पर 24 बैल बरामद किए गए। बलरामपुर चौकी इंचार्ज अब्दुल वहीद ने बताया कि गिरफ्तार अयाज खां पुत्र अली बक्श फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाने के काजीटोला गांव का निवासी है। जबकि फरार ट्रक स्वामी अख्तर इलाहाबाद जिले के बमरौली गांव का निवासी है। गिरफ्तार अयाज खां के साथ ही फरार वाहन स्वामी और दो अन्य के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम एवं पशु क्रूरता एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment