.

.

.

.
.

शौचालय धनराशि के दुरूपयोग में 08 सचिव,प्रधानो पर डीएम ने दर्ज कराई रिपोर्ट,वसूली शुरू



आजमगढ़ 01 फरवरी 2018 -- जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने जांचोपरान्त शौचालय निर्माण में धनराशि का दुरूपयोग करने एवं अनियमितता बरतने के आरोप में 8 सचिव/ग्राम प्रधान के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी है तथा दुरूपयोग की गयी धनराशि वसूल करने के आदेश दिए है तथा यह भी निर्देश दिए है कि धनराशि यूनियन बैंक आॅफ इण्डिया विकास भवन आजमगढ़ में खोले गये खाता संख्या-426502011991483, आईएफएससी कोड-यूबीआईएन0558826, जनपद पेयजल एवं स्वच्छता मिशन खातें में एक पक्ष के अन्दर जमा करना सुनिश्चित करें। यदि सचिव/ग्राम प्रधान द्वारा एक पक्ष के अन्दर धनराशि खातें में जमा नही की जाती है तो भू-राजस्व की भांति वसूली हेतु आदेश पारित कर दिया जायेगा। जिन ग्राम पंचायतों में धन का दुरूपयोग सचिव/ग्राम प्रधान द्वारा किया गया है उसमें डा0 राममनोहर लोहिया समग्र ग्राम पंचायत नूरपुर, मुहचुरा, शांहराजादोस्त पुर, उफरी, सरैया खुर्द, बहादुददीनपुर, डारीडीह एवं खरसहनखूर्द के नाम शामिल है।
इस सम्बन्ध में विस्तृत देते हुए जिलाधिकारी ने बताया है कि ग्राम पंचायत नूरपुर में 202 स्वच्छ शौचालय के सापेक्ष 23 अनिर्मित/अपूर्ण शौचालय की धनराशि रू0 2,76,000 का दुरूपयोग खरपत्तु मौर्य सेवा निवृत्त सचिव एवं निशरोजहाॅं ग्राम प्रधान द्वारा की गयी है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत मुहचुरा में 150 स्वच्छ शौचालय के सापेक्ष 64 अनिर्मित/अपूर्ण शौचालय की धनराशि रू0 7,68,000/- का दुरूपयोग शान्तीशरण सिंह सचिव एवं राजकुमार ग्राम प्रधान द्वारा की गयी है।
जिलाधिकारी ने आगे बताया है कि ग्राम पंचायत दोस्तपुर (शहराजा) में 35 स्वच्छ शौचालय के सापेक्ष 35 अनिर्मित/अपूर्ण की धनराशि रू0 4,20,000 का दुरूपयोग वकील अहमद सचिव एवं रंजना प्रधान द्वारा की गयी है। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत उफरी में 271 स्वच्छ शौचालय के सापेक्ष 84 अनिर्मित/अपूर्ण शौचालय की धनराशि रू0 10,08,000/- का दुरूपयोग राजेश यादव सचिव व राकेश यादव प्रधान द्वारा की गयी है। ग्राम पंचायत सरैयाखुर्द में 166 स्वच्छ शौचालय के सापेक्ष 139 अनिर्मित/अपूर्ण शौचालय की धनराशि रू0 16,68,000/- का दुरूपयोग सचिव राजेश यादव एवं जानकी प्रधान द्वार की गयी हैै।
जिलाधिकारी ने आगे बताया है कि ग्राम पंचायत बहादुददीनपुर-2 में 218 स्वच्छ शौचालय के सापेक्ष 171 अनिर्मित/अपूर्ण शौचालय की धनराशि रू0 16,59,800/- का दुरूपयोग अरविन्द कुमार शर्मा सचिव एवं राधिका प्रधान द्वारा की गयी हैै। इसी प्रकार ग्राम पंचायत डारीडीह में 180 स्वच्छ शौचालय के सापेक्ष 126 अनिर्मित/अपूर्ण शौचालय की धनराशि रू0 15,12,000/- का दुरूपयोग राजेश सचिव एवं लालती प्रधान द्वारा की गयी है। ग्राम पंचायत खरसहनखूर्द में 175 स्वच्छ शौचालय के सापेक्ष 89 अनिर्मित/अपूर्ण शौचालय की धनराशि रू0 10,68,000/- का दुरूपयोग अर्जुन यादव सचिव एवं राम अचल प्रधान द्वारा की गयी है।
जिलाधिकारी ने उपरोक्त दुरूपयोग की गयी धनराशि की आधी धनराशि सम्बन्धित सचिव एवं आधी धनराशि सम्बन्धित ग्राम प्रधान से वसूल करने के आदेश दिए है। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment