सरायमीर/आजमगढ: सरायमीर नगर पंचायत के मोहल्ला पठान टोला मे स्थित काजी की गढ़ई को रात में मिट्टी पाटकर कब्जा किये जाने पर कस्बे व मोहल्ले वालों की भीड़ ने जीसीबी व ट्रैक्टर ट्रालियों पर धावा बोल दिया। जिसमे जीसीबी का शीशा टूट गया और ट्रालियों के चालक गाडियों को छोड़ कर भाग गये। जिसमे दो जीसीबी,5 ट्रैक्टर ट्रालियों जिसमेँ कुछ पर मिट्टी लदी हुई है सरायमीर थाने मे बंद कर दी गई है। बताया जा रहा है की भू माफियो द्वारा सैकड़ों ट्रालियां मिट्टी यहाँ गिरा चुके हैं। मोहल्ल चक काजी के लोगों ने बताया की अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने एसडीएम,तहसीलदार,सीओ फूलपुर से आख्या मांगी थी। वही तहसीलदार निजामाबाद ने भी थानाध्यक्ष सरायमीर को पट रही पोखरी को रोकने व दोनो पक्षों को अपना अपना पक्ष रखने के लिए उनके पास भेजने को कहा। इन आदेशों की अनदेखी कर दो दर्जन से आधिक ट्रैक्टर व आधा दर्जन जीसीबी रात मे लगाकर पोखरी को पाटने का जोर शोर जारी था। कस्बा निवसियो व कई मोहल्ले वालों की भीड़ ने इन पर धावा बोल दिया। एकाएक हुए हमले डर कर सभी लोग भाग गये। सबसे बड़ी बात है कोर्ट के सख्त आदेश व शासन प्रशासन के निदेर्शों के बाद भी अवैध खनन जारी है। जब इस सम्बन्ध मे थानाध्यक्ष सरायमीर रामनरेश यादव से बात की गयी तो उनका कहना है कि एसडीएम निजामाबाद से निर्देश मिलने के बाद कार्यवाही होगी। जेसीबी व ट्रेक्टर ट्राली को थाने में बंद कर दिया गया है पुलिस अगली कार्यवाही में जुट गई है।
Blogger Comment
Facebook Comment