.

मोहम्मदपुर :: राशन की दुकान का नहीं हो सका चुनाव,उम्मीदवारों में निराशा,ग्रामीणों में आक्रोश



आजमगढ़: विकासखंड मोहम्मदपुर के सैयदमुईया इनारभाव गांव के राशन की दुकान को लेकर शुक्रवार को निर्धारित तिथि पर राशन की दुकान का चुनाव नहीं हो सका पर जबकि जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को राशन की दुकान का गुप्त मतदान करा कर आवंटन होना सुनिश्चित किया गया था। वहां आवंटन से पहले ही स्थगन हो गया। मामला बताया गया कि इस दुकान पर कम से कम चार हजार की आबादी होनी चाहिए। यह नहीं हो पा रहा था जिस के नाते यह बैठक स्थगित हो गई। बता दें कि जिलाधिकारी से मांग की गई थी कि हमारे गांव में गुप्त मतदान से राशन का आवंटन करा दिया जाए। इसके पहले पूर्व कोटेदार की मृत्यु हो जाने की नाते राशन की दुकान अटैचमेंट पर चल रही थी। लेकिन ग्रामीणों की मांग पर जिलाधिकारी ने निर्देश किया कि ग्रामीणों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए थे जिसमें शुक्रवार का दिन निर्धारित किया गया पर निर्धारित तिथि पर आवंटन नहीं हो सका। बीडीओ मोहम्मदपुर सतोंष नारायण गुप्ता का कहना है कि उस गांव में दो कोटे की दुकान पहले से रही है जिसमें एक अटैचमेंट पर चल रही थी, जिस पर अटैचमेंट चल रही थी उस कोटेदार की मृत्यु हो जाने के कारण यह प्रक्रिया निर्धारित की गई थी पर दो राशन की दुकान होने के नाते एक भी दुकान की चार हजार की आबादी नहीं हो पा रही है और यदि मृतक आश्रित राशन की दुकान लेना चाहता तो ले सकता है। परंतु दूसरी दुकान के लिए प्रक्रिया को समय लग सकता है इसे लेकर 4 दिन पहले डुगडुगी गांव में पिटवा दी गई थी और उम्मीदवार अपना चुनाव चिन्ह को लेकर विद्यालय पर जमा हो गए और ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए पर वहां पर पहुंचे कर्मचारी प्रक्रिया स्थगन की बात कह कर चले गए। जिसे लेकर गांव में तरह.तरह की चचार्एं व्याप्त है। वही राशन की दुकान लेने वाले प्रत्याशियों में निराशा है और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment