अमिलो/आजमगढ़:: नगर को स्मार्ट सिटी की दौड़ में शामिल करने के लिए नगर पालिका मुबारकपुर प्रशासन की ओर से सारी व्यवस्था की जारही है। इसी क्रम में भारत सरकार की स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 की एक टीम स्वच्छता मिशन का सच जानने व सर्वेक्षण करने के लिए डीपीएम आजमगढ़ अमरेज यादव की देख रेख में जनपद के मुबारकपुर नगरपालिका कार्यालय पहुंची और सफाई सम्बन्धित पत्रावलियों का अवलोकन करने के साथ ही सम्बन्धित कागजातों को भी एकत्रित किया। स्वच्छ सर्वेक्षण टीम के वरिष्ठ मूल्यांकनकर्ता योगेंद्र प्रताप यादव के नेतृत्व में सहायक कनिष्ट मूल्यांकनकर्ता प्रिन्स यादव व सौरभ यादव ने अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिंह,अवर अभियंता नीतू कुमारी से नगर पालिका प्र्रशासन द्वारा कस्बे में सफाई व्यवस्था से जुड़े कागजातों का फीडबैक लिया और सफाई कार्य में कितने कर्मचारी लगाये गए है सफाई कर्मियों की उपस्थिति उनके वेतन व मानदेय का भुगतान ,नीली व हरी बाल्टी का बॉक्स लगाये जाने सम्बन्धी अभिलेखों की भी जानकारी ली। टीम के सदस्यों ने पालिका प्रशासन के साथ मुबारकपुर कस्बे के सभी 25 वार्डों में प्रति दिन जाकर फीडबैक लेने में जुटी रही। जिसके चलते पालिका कर्मचारियों में हड़कम्प मचा हुआ है। टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान स्वच्छता का पाठ पढ़ाने के साथ ही सरकार के स्वच्छता मिशन लक्ष्य 2018 को सफल बनाने के लिए पालिका प्रशासन सहित सफाई कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। टीम का नेतृत्व कर रहे योगेंद्र प्रताप यादव ने बताया कि दो दिन बाद भारत सरकार एक टीम नगर में प्रवेश करेगी जो सर्वेक्षण कार्यों का सत्यापन करेगी। टीम के सहयोग में पालिका कर्मचारी राजन चौधरी,दीपक यादव आदि लगे रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment