आजमगढ़: समाजवादी पार्टी की जिला कार्यसमिति सदस्यों की मासिक बैठक कलेक्ट्री कचहरी स्थित स0पा0 कार्यालय पर आहूत की गई। अध्यक्षता पार्टी उपाध्यक्ष लालमनि राजभर एवं संचालन हरिप्रसाद दूबे ने किया। इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य राकेश कुमार यादव ’गुड्डू’ ने अपने सम्बोधन में कहा कि संगठन को आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रख कर बूथ स्तर तक मजबूत करने की आवश्यकता है। श्री यादव ने कहा कि भा0ज0पा0 सरकार के सारे चुनावी वायदे खोखले साबित हुए हैं। 2017-018 का केन्द्रीय बजट किसानों, नौजवानों, व्यापारियों के लिए छलावा साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि सम्पन्न हुए उपचुनावों से साफ हो गया है कि जनता भा0ज0पा0 नेताओं की जुमलेबाजी का मुॅहतोड़ जवाब देने का मन बना चुकी है। विधायक डा0 संग्राम सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश में जब से भा0ज0पा0 सत्ता में आयी है, विकास कार्य ठप पड़ गये हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रहते जिन कामों को अखिलेश यादव ने पूरा कराया, उनका उद्घाटन करके भा0ज0पा0 के लोग झूठी वाहवाही लूट रहे हैं। श्री यादव ने कहा कि कार्यकर्ता गांव-गांव भा0ज0पा0 सरकार के झूठ का पर्दाफास करें। इस अवसर पर हरिप्रसाद दूबे, अखिलेश यादव, बेचई सरोज, हरिश्चन्द्र यादव, डा0हरिराम सिंह यादव, रामदरश यादव, हंसराज यादव, शोभनाथ यादव, राजनरायन यादव, रामआसरे चौहान, अशोक यादव, दामोदर प्रजापति राजेश गिरी, आशीर्वाद यादव, जयराम सिंह पटेल, शिवबचन पासवान, डा0धनराज यादव, डा0राजाराम सिंह, राजाराम सोनकर, चन्द्रशेखर यादव, मुक्तिनाथ राय, शर्मानन्द पाण्डेय, प्रेमा यादव, शशिकला सिंह, आशा यादव, भजुराम पटेल आदि उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment