आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के सिकदंरपुर के पास शुक्रवार की देर रात को ट्रक की चपेट में आने से एक 35 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार निजामाबाद थाना क्षेत्र के नदौली गांव निवासी मृत संजय पुत्र दीपचन्द्र राम शुक्रवार की देर शाम को अपने गोदाम से लोहे की चारपाई मैजिक वाहन में लादकर सप्लाई देने के लिए अम्बेडकर नगर जनपद की तरफ जा रहा था कि जैसे ही अतरौलिया थाना क्षेत्र के सिंकदरपुर पहुंचा ही था कि तभी मैजिक वाहन खराब हो गई और संजय मिस्त्री को फोन कर सड़क के किनारे खड़ा था कि सामने से आ रही ट्रक ने उसे रौंद दिया। जिससें संजय की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगो ने देखा तो घटना की सूचना अतरौलिया थाने को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनो का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। मृत के पास दो पुत्र है। वह दो भाईयों में बड़ा था। संजय लोहे की चरपाई का व्यापार करता था। शुक्रवार की देर शाम को सप्लाई देने के लिए मैजिक वाहन से अम्बेडकर नगर के लिए जा रहा था।
Blogger Comment
Facebook Comment