आजमगढ़ : फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के आलमपुर गांव स्थित आउटर सिग्नल के समीप शनिवार की दोपहर को गोदान एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर महिला की मौत हो गई। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव की मूल निवासी राजरंती देवी (45) पत्नी हरिबंश राजभर शनिवार की दोपहर को घर से खेत की ओर गई थी। ग्रामीणों का कहना है कि वह घूमते हुए आलमपुर गांव के आउटर सिग्नल के पास पहुंच गई। दोपहर लगभग बारह बजे आजमगढ़ से मुंबई के लिए जा रही गोदान एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर महिला का क्षत-विक्षत शव पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। खबर पाकर फूलपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत महिला के चार बच्चों में पुत्र संतोष (21), गोविन्द (16), पुत्रियों में नीलम (19)व लता (12)हैं। मां की मौत की खबर से चारों बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजन ने बताया कि राजरंती का मानसिक हालत एक साल से ठीक नहीं था, उसका इलाज चल रहा था।
Blogger Comment
Facebook Comment