.

सगड़ी : उहापोह के बीच न हो सका कोटे का आवंटन,ग्रामीणों ने की गुप्त मतदान की मांग

सगड़ी/आजमगढ़: सगड़ी तहसील के हरैया ब्लाक के हसनपुर गांव में जिलाधिकारी के निर्देश पर सरकारी सस्ते राशन की दुकान के आवंटन के लिए गुरुवार को 11 बजे प्राथमिक विद्यालय बघवरवा पर खुली बैठक बुलाई गई। गौरतलब है उक्त राशन की दुकान 1 वर्ष पूर्व से निलंबित चल रही है। दूसरे गांव से लोग मिट्टी का तेल व राशन लाते हैं।खुली बैठक में कुल 307 लोगों का उपस्थिति रही। 11 ग्राम पंचायत सदस्य भी उपस्थित रहे।जबकि गांव में वोटरों की संख्या 1585 है। पात्र गृहस्थी 300 व 40 अंत्योदय कार्ड धारक है। इस प्रकार उपस्थित लोगों के हिसाब से कार्यवाही पूरी करने के लिए पर्याप्त लोगों की संख्या हो गई। इसके बाद 4 लोगों ने राशन की दुकान के लिए आवेदन किया। विक्रम पुत्र रामधारी, कौशल्या पत्नी स्व.अनिल, सत्येंद्र पटेल पुत्र रामअवध विकलांग, विजय कुमार राय पुत्र रघुनाथ राय आदि लोग रहे। इसके बाद उपस्थित एडीओ पंचायत हरैया दिल राम ने लोगों को नियम कानून के बारे में बताया व कहा कि आप लोग सहमति बनाकर या एक दूसरे का समर्थन कर फैसला करके बता दो उसके बाद प्रस्ताव लिख दिया जाएगा। लेकिन आपसी सहमति नहीं बन पाई ना ही खुले तौर पर राशन कार्ड के आवेदकों का जनता ने समर्थन किया। इस दौरान अफरा.तफरी का माहौल पैदा हो गया। इसके बाद मौके पर आई पुलिस ने किसी तरह से लोगों को शांत कराया। आवेदक व जनता ने गुप्त मतदान प्रक्रिया के तहत ही राशन कार्ड के आवंटन की बात कही जिस पर ग्राम प्रधान नागेंद्र पटेल व एडीओ पंचायत दिल राम ने अपने तरफ से रिपोर्ट लगाकर अगली कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी को भेज दिया। अब अगली बैठक जिलाधिकारी के निर्देश के अनुसार होगी। इस अवसर पर रौनापार थाने के एसआई आशुतोष मिश्र, अश्वनी मिश्र,एव संतोष कुमार यादव, दिल राम एडीओ पंचायत हरैर्या, गोविंद लाल सोनकर सेक्रेटरी, नागेंद्र सिंह पटेल ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment