लालगंज/आजमगढ़: देवगांव कोतवाली व पुलिस चौकी लालगंज में एसपी सिटी सुभाष गंगवार की अध्यक्षता में शांति कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी होली के त्योहार के लिए लोगों को दिशा निर्देश दिया गया। इसके साथ ही होली के दिन ही जुमा की नमाज भी मुस्लिम बंधुओं द्वारा अदा की जाएगी। इस के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने बैठक में उपस्थित हिंदू मुस्लिम दोनों वर्गों को आपस में शांतिपूर्वक तरीके से त्यौहार मनाने की हिदायत दी गई। एसपी सिटी ने बताया कि हिंदू बंधु लोग दोपहर 12 बजे तक ही रंगों का प्रयोग करें। इसके बाद शाम के समय केवल एक दूसरे को अबीर का तिलक ही लगाएं। उन्होंने मुस्लिम बंधुओं को भी दिशा निर्देश देते हुए कहा कि दोपहर के समय जब आप लोग नमाज के लिए निकलते हैं तो अपने तरीके से भी विवाद से बचने से बचने का सुझाव दिया। इसके साथ ही उन्होंने होली त्योहार पर डीजे न बजाने की सख्त हिदायत दी गयी। डीजे के स्थान पर केवल एक हार्न की अनुमति देने की अधिकारियों ने बात कही। इसके अलावा उन्होंने रेतवां चंद्रभानपुर गांव में चल रहे होलिका की जमीन के विवाद पर यथास्थिति बनाए रखने की बात कही। उनकी बात पर गांव के नागरिकों ने अधिकारियों को आश्वस्त कराते हुए कहा कि पुलिस के साथ-साथ जनता का भी पूरा भरपूर सहयोग मिलेगा। क्योंकि शांति सुरक्षा व्यवस्था अमन चैन हर वर्ग के हित के लिए है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी लालगंज अभय कुमार मिश्र, कोतवाल देवगांव रूपेश सिंह, चौकी प्रभारी लालगंज आर के सिंह, मौलाना शहाब अख्तर, चेयरमैन विजय सोनकर, मंडल अध्यक्ष इंद्राज चौहान, विद्युत प्रकाश चौरसिया प्रधान, मोहम्मद जैद, बिलाल अहमद, प्रमोद सरोज, ऋषि कांत राय, योगेंद्र राय, सालेहीन प्रधान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment