आजमगढ़ :बरदह थाने के लसड़ा खुर्द गांव में गुरुवार की शाम को भूमि विवाद में बाइक सवार युवकों ने बाजार से घर जा रहे आठवीं कक्षा के छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में घायल छात्र को परिजनों ने मार्टिनगंज स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया,जहां हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बरदह थाने के लसड़ा खुर्द गांव निवासी 13 वर्षीय निशांत पांडेय पुत्र भागवत पांडेय आठवीं कक्षा का छात्र है। उसके पिता का गांव के ही कुछ लोगों से भूमि को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही है। निशांत गुरुवार को स्कूल से आने के बाद घर पर जलपान कर बाजार में गया था। शाम लगभग छह बजे वापस घर आ रहा था। इस बीच गांव के करीब पहुंचते ही रास्ते में बाइक सवार युवकों ने घेर लिया और ताबड़-तोड़ चाकू से हमला कर दिया। बच्चे के शोर मचाने पर बाइक सवार युवक भाग निकले। सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने गंभीर रूप से घायल बच्चे को मार्टीनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया,जहां से डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बरदह थानाध्यक्ष सुरेशचंद्र यादव ने बताया कि लसड़ा खुर्द गांव में किसी बच्चे को चाकू मारने की खबर मिली है। परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल चले गए हैं। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment