.

.

.

.
.

रानी की सराय: धूमधाम से निकाली श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा,लगाया जयकारा


रानी की सराय/आजमगढ़: क्षेत्र के विटठ्लपुर शिवमंदिर में ग्यारह दिवसीय रूद्र महायज्ञ के लिए रविवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकली गई। इस दौरान भक्तों के जयघोष से पूरा क्षेत्र गुजायंमान रहा। मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ प्रारम्भ हुआ । 108 शिवनिहवां बाबा एंव 108 सागर गिरी बमबम महराज के नेतृत्व में प्रमुख यज्ञाचार्य प्रदुम्न शुक्ला के संयोकत्तव में आयोजित यज्ञ में पहले दिन यज्ञमण्डप से प्रात:कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकली। यात्रा में हाथी,घोड़े के साथ बाजे गाजे के साथ काफी संख्या में लोग शामिल थे। कलश में तामसा नदी तट से जल लेकर पूरे क्षेत्र में भ्रमण कर कलश यात्रा यज्ञ स्थल पर पहुंची। इस दौरान जयाघोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा। लोग जयकारे लगाते रहे। यज्ञ मण्डप पर पहुंचने के साथ पूजन के साथ ग्यारह दिवसीय यज्ञ शुरू हो गयी। यज्ञ मण्डप में मौजूद विद्वानो ने मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ शुरू किया ।यज्ञ में प्रतिदिन रात में पं.राम गोविंद शास्त्री और किरण प्रज्ञा द्वारा रामकथा का संगीतमय प्रवचन भी होगा।संयोजक मुनीब यादव एंव मुन्नीलाल ने बताया की यज्ञ में विद्वानो द्वारा रामकथा का वर्णन भी होगा ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment