आजमगढ़ : विकास खण्ड पवई के इटकोहिया ग्राम मे उस समय चुनाव जैसा नजारा देखने को मिला जब कोटेदार उर्मिला पत्नी सरदार यादव द्वारा राशन न देने की शिकायत ग्रामीणो द्वारा उच्चाधिकारी से किया गया और उसे संज्ञान मे लेते हुए रविवार को भारी गहमागहमी के बीच मतदान प्रक्रिया द्वारा कोटेदार का चयन किया गया। प्रा.वि.इटकोहिया मे सुबह 10 बजे से ग्रामीणो की भीड़ इकठ्ठा होनी शुरू हो गयी। 11 बजे एडीओ पंचायत बाबूराम यादव,ग्राम विकास अधिकारी ध्यान राम,संजय श्रीवाश्तव,लालजीत एव फूलपुर कोतवाल रामायण सिहं के पहुॅचते ही राशन के दुकान की चयन प्रक्रिया शुरू हो गयी। इसी के साथ ही एक पक्ष नीलम यादव पत्नी दिनेश यादव दूसरे पक्ष से कुसुम पत्नी इन्द्रजीत के बीच जोर आजमाइश शुरू हो गयी। इसी बीच एक पक्ष के कुसुम पत्नी इन्द्रजीत मतदान का विरोध करते हुए नाराज होकर अपने समर्थको के साथ चले गये। एक पक्ष के नाराज होकर चले जाने के बावजूद मतदान अधिकारियो द्वारा 392 समर्थको की गिनती कर राशन की दुंकान नीलम यादव पत्नी दिनेश यादव के पक्ष मे प्रस्तावित कर दिया। इस अवसर पर प्रधान इन्द्रावती देवी,सुबाष यादव,बरखू यादव,कपीश यादव,दिनेश यादव,धु्रव यादव,आदि लोग रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment