आजमगढ़ : अतरौलिया थाना क्षेत्र के दारूपुर गांव में रविवार की सुबह एक नव विवाहिता ने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का कारण घर का कलह बताया जा रहा है। दारूपुर गांव निवासी ज्ञानचन्द राम की पुत्री 20 वर्षीय पूजा की शादी जून 2017 में अंबेडकर नगर जिले के राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के परसूपुर गांव निवासी दीपचंद के साथ हुई थी। शादी के बाद अक्टूबर माह में पूजा ससुराल से विदा होकर मायके आई थी। तभी से वह अपने मायके में ही रह रही थी। रविवार की सुबह लगभग छह बजे परिवार के लोग जब खेत की ओर गए तो इस दौरान पूजा ने रस्सी के सहारे घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन जब लौट कर घर आए तो पूजा का शव फंदे से लटका देख सन्न रह गए। सूचना पाकर अतरौलिया थाना की पुलिस के साथ ही सीओ बूढ़नपुर भी मौके पर पहुंच गए। छानबीन के बाद पुलिस ने मृत पूजा के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। सीओ बूढ़नपुर का कहना है कि परिजनों ने परिवारिक कलह के चलते आत्महत्या करने की बात बताया है।
Blogger Comment
Facebook Comment