रानी की सराय: आजमगढ़: स्थानीय थाना क्षेत्र के मझगांवा गांव मे चोरों ने छत के सहारे कमरे में प्रवेश कर बॉक्स में रखा कीमती आभूषण व सामान उठा लिया । पुलिस मामले में तहरीर लेकर जाचं कर रही है। मझगांवा गांव निवासी जयंत सिंह पुत्र सत्यनारायण सिंह के मकान में रात में परिजन एक हिस्से में सो रहे थे। चोर मकान से सटे एक पेड की डाल के सहारे छत से होते हुए साडी का फंदा बनाकर नीचे उतर कमरे में रखा दो बक्सा उठा ले गये और सामने लगे दरवाजे को खोल भाग निकले। परिजन सुबह उठे तो दरवाजा खुला देख अवाक रह गये। अंदर देखा तो बक्से नदारत थे । परिजनो के मुताबिक बक्सों में 2 सोने की चैन ,1 अगूठी, हार ,बाली, मांगटीका, झुमका समेत कई साड़ियां थी। पीडित की सूचना पर मौके पर पहुचे बीट के एसआई मौके का मुआयना कर वापस लौट आये। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने तहरीर ली। पुलिस का कहना है कि जांच कर प्राथमिकी दर्ज करेगे।
Blogger Comment
Facebook Comment