आजमगढ़ : कोटिला चेक पोस्ट स्थित आजमगढ़ पब्लिक स्कूल के प्रांगण में कक्षा बारहवीं के छात्रों को ग्यारहवीं के छात्रों द्वारा विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया। सांस्कृतिक परम्परा रही है कि जब हम किसी शुभ कार्य का शुभारंभ करते हैं, तो कार्य को निर्विघ्न सम्पन्न करने के लिए इष्ट देव की स्तुति की जाती है। इसलिए इस विदाई समारोह का शुभारंभ कुरान पाक की तिलावत से किया गया। कार्यक्रम में ग्यारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया। जिनमें छात्रों द्वारा गीत, समूह गीत, नृत्य एवं लघुनाटिका ‘स्कूल के दिन’ की प्रस्तुति काफी आकर्षक थी। तत्पश्चात मिस फेयरवेल जैनब बानो तथा मिस्टर फेयरबेल मो० अनस को चुना गया। इस अवसर पर विदा लेने वाले बारहवीं के छात्र छात्रा अपने वक्तव्य में विद्यालय के वातावरण तथा शिक्षिका एवं शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता महसूस कर, इतने भाव विह्वल हो गए कि वे अवरुद्ध कंठ एवं आश्रुपूर्ण नेत्रों से अपनी भावाभिव्यक्ति की। इस अवसर पर विद्यालय के सह प्रबंधक मो० नोमान ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमारे विद्यालय के छात्रों का व्यवहार काफी शिष्टता पूर्ण है। ये छात्र यहाँ से शिक्षा ग्रहण कर देश एवं राष्ट्र के विकास में अपना योगदान देकर विद्यालय का नाम रोशन करेंगे। विद्यालय की प्रधानाचार्य हुमा वसीम ने अपने वक्तव्य में कहा कि छात्र-छात्रों में अपनी शिष्टता, सभ्यता, शालीनता, आज्ञाकारिता का जो परिचय दिया है, वह सदैव विस्मरणीय रहेगा। मुझे पूर्ण विश्वास है कि जहाँ कहीं भी ये छात्र जाएंगे, अपने इस व्यवहार द्वारा लोगों को मन्त्र- मुग्ध कर देंगे। मैं ईश्वर से यही प्रार्थना करती हूँ कि इन सभी छात्रों का भविष्य उज्ज्वल हो और सभी छात्र अपनी कामयाबी को हासिल करें। इस अवसर पर विद्यालय के उपप्रधानाचार्य संदीप राय ने अपने वक्तव्य में छात्रों की शिष्टता, शालीनता, आज्ञाकारिता की काफी प्रशंसा की। छात्र-छात्राओं में आज तक के स्नेहपूर्ण वातावरण तथा उनसे बिछुड़ने के दुःख की मार्मिक अभिव्यक्ति भी की। इस अवसर पर विद्यालय की संयोजिका ऋचा मिश्रा, समस्त छात्र-छात्राएं, शिक्षिका एवं शिक्षकगण तथा समस्त कर्मचारी भी उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment