बिंद्रा बाजार : आजमगढ़ : थाना गंभीरपुर क्षेत्र के बिंद्रा बाजार में एक आवासीय मकान के बगल में कूड़े के ढेर ज्ञात कारणों से लगी आग से मकान मालिक को हजारों की क्षति हो गयी। जानकारी के अनुसार सोनू पुत्र स्व0 राम चरण मौर्या के घर के बगल में अगल-बगल के लोग कूड़ा फेंके जाते थे शनिवार को दिन में उसी कूड़े के ढेर में अचानक आग लगने से बगल की मंडई में आग लग गयी और उसके बगल में उनका रिहायशी मकान था जिसके ऊपर पुआल और तमाम सामान रखे हुए थे वह भी आग की चपेट में आ गया। बाजार के लोगों ने बड़ी मेहनत से आग पर काबू पाया। परिजनों से बात करने पर यह जानकारी मिली लगभग पांच हजार रुपये के सामान का नुकसान हुआ है। घटना में मौके पर प्रमोद सोनी, पंकज मद्धेशिया, वीरू गुप्ता, शिव प्रकाश उर्फ मुरहा समेत दर्जनों लोगों ने काफी मेहनत से आग बुझाई।
Blogger Comment
Facebook Comment